IPL Shashank Singh News: उभरते क्रिकेट स्टार शशांक सिंह के लिए CM का सन्देश, लिखा "खूब खेलो बेटा".. IPL में मचा रहे हैं धमाल | IPL Shashank Singh News | Kaun Hain Cricketer Shashank Singh | CM Vishnu Deo Sai On Shashank Singh

IPL Shashank Singh News: उभरते क्रिकेट स्टार शशांक सिंह के लिए CM का सन्देश, लिखा “खूब खेलो बेटा”.. IPL में मचा रहे हैं धमाल

Edited By :  
Modified Date: April 11, 2024 / 01:05 PM IST
,
Published Date: April 11, 2024 1:05 pm IST

रायपुर: आईपीएल 2024 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया था। शशांक सिंह ने SRH के खिलाफ लगभग असंभव जीत हासिल कर ही ली थी। (IPL Shashank Singh News) हालांकि, आशुतोष शर्मा के साथ शानदार साझेदारी के बावजूद PBKS केवल 2 रन के मामूली अंतर से मैच हार गया।

Suraj Mehar CG News: सगाई के दिन ही खींच ले गई मौत.. दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता की मौत, पसरा मातम

पंजाब भले ही यह मुकाबला हर गया लेकिन शशांक सिंह सुर्ख़ियों में छा गए। क्रिकेट जगत में उनके इस संघर्षपूर्ण पारी की जमकर प्रशंसा की गई और उन्हें उभरते क्रिकेट स्टार के तौर अपर पेश किया जाने लगा।

Kaun Hain Cricketer Shashank Singh

वही अब शशांक सिंह के इसी पारी से खुश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उनके नाम एक्स अकाउंट पर सन्देश साझा किया हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा हैं “भिलाई के रहने वाले क्रिकेटर शशांक सिंह IPL में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर कर रहे हैं, वे जिस प्रकार छक्के-चौके लगा रहे हैं, प्रशंसनीय है। उनके उज्ज्वल खेल जीवन की कामना करता हूँ। खूब खेलो बेटा… हमारा छत्तीसगढ़ खेल प्रतिभाओं का धनी राज्य है। खेल प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन के लिए हम हर स्तर पर प्रयासरत हैं।”

CM Vishnu Deo Sai On Shashank Singh

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के लिये 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शशांक ने 25 गेंद में 46 रन बनाये और आशुतोष शर्मा ने 15 गेंद में 33 रन की पारी खेली लेकिन उनकी टीम दो रन से चूक गई। शशांक ने इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। (IPL Shashank Singh News) शशांक सिंह भिलाई के रहने वाले हैं और पंजाब ने इस सत्र में उन्हें अपने साइड से बड़ा मौक़ा दिया। शशांक सिंह किस दमदार प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह हैं। उन्हें उम्मीद हैं कि अगर शशांक सिंह ने अपना यह धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा तो उन्हें जल्द ही राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौक़ा मिल सकता हैं।

shashank singh ipl salary,
shashank singh ipl 2024,
shashank singh ipl price,
shashank singh 19,
shashank singh ipl auction,
shashank singh dates joined,
shashank singh instagram,
shashank singh bengal cricketer,

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers