Reported By: Sandeep Shukla
,Picture of Kawasi Lakhma’s luxurious bungalow : रायपुर: प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री और बस्तर के दिग्गज आदिवासी नेता कवासी लखमा फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय के गिरफ्त में है। ईडी ने लखमा को कल यानि बुधवार को बहुचर्चित 21 सौ करोड़ के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार करने के बाद उन्हें 21 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।
कवासी लखमा के गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में उबाल देखा जा रहा है। कांग्रेस और सत्ताधारी भाजपा के नेताओं के बीच जोरदार जुबानी जंग जारी है। सरकार का कहना है कि, जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। वही कांग्रेस ने इसे द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताते हुए कवासी लखमा को गिरफ्तार किये जाने का दावा किया है। दीपका बैज, भूपेश बघेल, डॉ चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव की कल इस मसले पर दिल्ली में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ बैठक भी हुई है।
Picture of Kawasi Lakhma’s luxurious bungalow : बहरहाल इस बीच IBC24 कवासी लखमा के उस नवनिर्मित बंगले पर पहुंचा है जिसके उदघाटन की तैयारी की जा रही थी। हालांकि इससे पहले ही कवासी लखमा गिरफ्तार कर लिए गए। तो चलिए हम आपको भीतर और बाहर से दिखाते है कवासी लखमा के इस आलिशान बंगले की तस्वीर।