Petrol diesel price reduction in chhattisgarh

Petrol diesel price reduction in chhattisgarh: ‘पूरे छत्तीसगढ़ की जनता को मिले डीजल-पट्रोल में सब्सिडी का फायदा’.. कांग्रेस ने की मांग, कालाबाजारी बढ़ने की भी जताई आशंका

Petrol diesel price reduction in chhattisgarh छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पूरे प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर सब्सिडी दिया जाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी ने कहा है की डबल इंजन की सरकार पेट्रोल और डीजल में पूरे प्रदेश के लोगों को राहत नहीं दे रही है।

Edited By :  
Modified Date: October 30, 2024 / 03:41 PM IST
,
Published Date: October 30, 2024 3:36 pm IST

Petrol diesel price reduction in chhattisgarh रायपुर: केंद्र की मोदी सरकार ने दीपावली त्यौहार में छत्तीसगढ़ के बस्तर के कई जिलों के लाखों उपभोक्ताओं को पेट्रोल डीजल के दाम में राहत दी है। लेकिन कांग्रेस कह रही है कि यह राहत तो पूरे प्रदेश को मिलना चाहिए। वहीं भाजपा कांग्रेस के सवाल पर तंज कस रही है।

Petrol Diesel Today Price

Chhattisgarh Rajyotsav 2024: छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में 5 नवंबर को मनाया जाएगा राज्योत्सव, जारी की गई मुख्य अतिथियों की सूची…देखें

Petrol diesel price reduction in chhattisgarh दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली पर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम 5 रुपये तक घटाने का ऐलान किया। केंद्र सरकार के इस निर्णय का लाभ छत्तीसगढ़ के बीजापुर, बैलाडीला, कटेकल्याण ,बचेली, दंतेवाडा और सुकमा के लाखों पेट्रोल डीजल उपभोक्ताओं को मिलेगा। बीजापुर में पेट्रोल पर अधिकतम 2₹70 पैसे और डीज़ल पर 2₹60 पैसे की कमी की गई है। मोदी सरकार का यह फैसला आज से ही देशभर में लागू हो गया।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Petrol diesel price reduction in chhattisgarh इस बारें में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा कि तेल विनिर्माण कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल पंप डीलरों को दिए जाने वाले कमीशन में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इस वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी गिरावट आएगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने डीलर मार्जिन में संशोधन (30 अक्टूबर 2024 से प्रभावी) की घोषणा करते हुए खुशी जताई। डीलर मार्जिन बदलने से उत्पादों के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि डीलरों का कमीशन बढ़ेगा तो पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलेगी। तेल के दामों में करीब 5 रुपये की गिरावट आएगी। डीलरों की 7 साल से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी।

Petrol diesel price reduction in chhattisgarh इस बारें में बताया गया है कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। तेल कंपनियों द्वारा इंटर स्टेट माल ढुलाई को आसान बनाने का निर्णय भी लिया गया है, जिससे तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल डीजल डिपो से तेल को दूर दूरदराज इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं तक पहुंचाना संभव होगा। इससे कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल सस्ता हो जाएगा। केंद्र सरकार के इस निर्णय का छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के मंत्रियों ने स्वागत किया है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार एक-एक व्यक्ति की चिंता करती है। इसलिए निर्णय लिया गया है। इन नेताओं ने यह भी कहा कि कांग्रेस तो हर बात पर सवाल उठते ही रहती है।

बढ़ेगी कालाबाजारी

Petrol diesel price reduction in chhattisgarh दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पूरे प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर सब्सिडी दिया जाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी ने कहा है की डबल इंजन की सरकार पेट्रोल और डीजल में पूरे प्रदेश के लोगों को राहत नहीं दे रही है। पहले ही पेट्रोल डीजल की महंगाई से लोग परेशान हो चुके हैं। वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का कहना है एक राज्य में पेट्रोल डीजल के दो दाम होने से कालाबाजारी बढ़ेगी।

Dantewada Dharmantaran News: छत्तीसगढ़ में फिर धर्मांतरण पर मचा बवाल.. दो पक्षों में हुई मारपीट से बनी तनाव की स्थिति, बड़ी संख्या में फोर्स तैनात

Petrol diesel price reduction in chhattisgarh कुल मिलाकर केंद्र सरकार के इस निर्णय पर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयान बाजी तो शुरू हो गई है। लेकिन बस्तर के लाखों उपभोक्ताओं को राहत जरूर मिली है। उम्मीद है कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने से छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों के उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। ग्राफिक्स में बीजापुर, बैलाडीला, कटेकल्याण ,बचेली, दंतेवाडा और सुकमा के लाखों पेट्रोल डीजल के दाम लगा लेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers