PDS Ration: नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाया PDS दुकानों में घटिया चना वितरण का मुद्दा, खाद्य मंत्री को दिखाए चने के सैंपल, कहा- होगी जांच… |

PDS Ration: नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाया PDS दुकानों में घटिया चना वितरण का मुद्दा, खाद्य मंत्री को दिखाए चने के सैंपल, कहा- होगी जांच…

PDS Ration: नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाया PDS दुकानों में घटिया चना वितरण का मुद्दा, खाद्य मंत्री को दिखाए चने के सैंपल, कहा- होगी जांच…

Edited By :  
Modified Date: July 24, 2024 / 02:45 PM IST
,
Published Date: July 24, 2024 2:45 pm IST

रायपुर।PDS Ration:  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने मोदी सरकार पर बजट को लेकर भेदभाव करने आरोप लगाया है। विपक्ष ने कहा कि सरकार का यह बजट सिर्फ उनके सहयोगियों और बड़े पूजीपतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वहीं बजट सत्र के दूसरे दिन आज खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के ध्यानाकर्षण के दौरान प्रदेश के पीडीएस दुकानों से घटिया चना वितरण का मुद्दा उठाया, जिसमें खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने सदन में घटिया चना वितरण मामले की जांच की घोषणा की है।

Read More: Today Live News and Updates 24 July 2024: हम सरकार पर दबाव डालेंगे कि देश के किसानों को MSP की कानूनी गारंटी दी जाए, राहुल गांधी का बड़ा बयान

वहीं दूसरी ओर  नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सदन में प्रदेश के शासकीय राशन दुकानों से घटिया चना वितरण का मुद्दा उठाते हुए घटिया चना का सैंपल दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने खाद्य मंत्री से घटिया चना की जांच करने की मांग की। इस मांग को स्वीकार करते हुए खाद्य मंत्री ने कहा कि चना बदला गया या नहीं, उसकी जांच होगी।

Read More: Karnataka Dengue Cases: तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, अब तक सामने आए 15,000 मामले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता 

PDS Ration:  चरण दास महंत ने बताया, कई जिलों में घटिया चना बांटा गया है। चना उठाव के बाद उसे घटिया चना से बदला गया है। इस दौरान भूपेश बघेल ने पूरे प्रकरण की विधायक दल से जांच की मांग की है। बता दें कि पीडीएएस की दुकान में कार्डधारियों को चावल, शक्कर,नमक के साथ दो किलो चना हर माह दिया जाता है। अप्रैल में दो माह का चावल वितरित किया गया है। लेकिन गरीबों को चना का वितरण नहीं किया गया है। बताया जाता है कि शासन स्तर पर चना का टेंडर नहीं हुआ था। इस वजह से जिले में चना की आपूर्ति नहीं की गई थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp