पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान

‘बीजेपी खुद को धर्म का ठेकेदार मानती है…’ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है| उन्होंने कहा कि बीजेपी धार्मिक ध्रुवीकरण के साथ माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।

Edited By :  
Modified Date: April 17, 2023 / 12:54 PM IST
,
Published Date: April 17, 2023 12:38 pm IST

PCC Chief Mohan Markam’s big statement: रायपुर। हेट स्पीच को लेकर बीजेपी आज सिविल लाइन थाने जाएगी। इस मामले में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि बीजेपी धार्मिक ध्रुवीकरण के साथ माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश है। कुछ मुद्दों को लेकर बयानबाजी के जरिए सौहाद्र बिगड़ रहा है।

Read more: Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन को लेकर बड़ा फैसला! इंतजार की घड़ियां हुई खत्म 

पीसीसी चीफ ने बीजेपी पर साधा निशाना

अगर पुलिस इन मुद्दों को लेकर जांच कर रही है तो बीजेपी को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। कानून सबके लिए लागू होता है। कानून का उल्लंघन किया है सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने का काम किया है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। अगर वर्ग विशेष को टारगेट करने की कोशिश की है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। बीजेपी खुद को धर्म का ठेकेदार मानते हुए लोगों को बांटने का काम करते है।

PCC Chief Mohan Markam’s big statement: प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे पर पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा कि कहा जाता है। बस्तर के रास्ते से ही छत्तीसगढ़ में सत्ता तक पहुंचा जाता है। भाजपा को बस्तर से 12 सीटें गवानी पड़ी थी। 15 साल सरकार में रहने के बाद उन्होंने बस्तर में ध्यान दिया होता तो उनकी ये दुर्गति नहीं होती। बीजेपी कितनी भी समीक्षा कर ले। उनका दाव नहीं चलेगा।

Read more: सड़क हादसे में महंत कनक बिहारी दास का निधन, अगले साल अयोध्या में करवाने वाले थे 9009 कुंडीय यज्ञ 

नक्सलियों को लेकर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान

वहीं नक्सलियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा कि चुनाव नजदीक आते हैं तो नक्सली ऐसे हथकंडे अपनाते है। हमारी सरकार शांति, सुरक्षा, विश्वास और विकास के एजेंडों पर चल रही है। गांव और शहरों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए इस तरह के काम करते हैं।

रिपोर्ट— Supriya Pandey

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers