Deepak Baij Statement: रायपुर। राज्पाल द्वारा समिक्षा बैठक लिए जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। दीपक बैज ने कहा कि, राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसी स्थिती देखने को मिल रही है, जब राज्यपाल को बैठक लेनी पड़ रही है। क्या सरकार दिल्ली, नागपुर से चल रही है? ये रिमोट कंट्रोल वाली सरकार है। सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है, इसलिए राज्यपाल को बैठक लेनी पड़ रही है। पीसीसी चीफ ने कहा कि, क्या छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।
ललित महल में एक पार्टी में भाजयुनों के प्रदर्शन पर दीपक बैज ने कहा कि, प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। अवैध शराब पार्टी पर कार्रवाई करने का अधिकारी पुलिस को है। भाजपा के नेता ही पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। गृहमंत्री ने अगर ये वीडियो नहीं देखा है तो कांग्रेस वीडियो भेजेंगीष। कौन लोग है, जो पुलिस को धमकी दे रहे हैं। दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए कहा कि, क्या गृहमंत्री एसे लोगों पर कार्रवाई करेंगे?
राज्य स्थापना दिवस तो लेकर सरकार की तैयारी पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, सरकार के पास पैसा नहीं है। प्रदेश में काम ही नहीं हो रहे हैं। कांग्रेस सरकार के समय की योजना ही चल रही है।सरकार ने 30,000 करोड कर्ज लिया है, क्योंकि सरकार के पास पैसा नहीं है । सरकार से कोई उम्मीद नहीं है की इस बार स्थापना दीवस पर कोई बड़ी घोषणा करें।
जातिगत जनगणना पर RSS के बयान पर दीपक बैज ने कहा कि, हम नहीं कहते की इसका उपयोग चुनाव के लिए होना चाहिए। लेकिन, सभी वर्गों को फायदा मिलना चाहिए। सभी समुदाय को अपनी संख्या जानने का अधिकार है। हमारे नेता राहुल गांधी ने भी मांग की है की जातीगत जनगणना होनी चाहिए। भाजपा की नियत साफ नहीं है। जिस जाती की जितनी संख्या, उसके उस अनुपात में फायदा मिलना चाहिए। PCC चीफ ने कहा कि, RSS को केंद्र सरकार को बोलना चाहिए की वो जातिगत जनगणना कराए।
बुल्डोजर मामले पर सुप्रिम कोर्ट की टिप्पणी पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा जहां पर भी है वो अपराधियों को संरक्षण दे रही है। बुल्डोजर की राजनीति भाजपा कर रही है। कोई अपराधी है, तो न्यायलय उसे सजा देगी। लेकिन, भाजपा को कहीं भी अधिकार नहीं है की वो किसी का मकान तोड़े। PCC चीफ ने कहा कि, ये भाजपा की उस मानसिकता पर तमाचा है, जिसमें भाजपा बुल्डोजर चला रही है।