Deepak Baij on Sakri Baval: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे सकरी गांव में आगजनी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने में नाकाम होने का आरोप लगाया है । पीसीसी अध्यक्ष बैज का कहना है की प्रदेश में एक एक करके सभी तरफ से मकान और बिल्डिंग जलाने की खबरे आ रही है। मतलब साफ है की प्रदेश में इस समय कानून का राज नहीं बल्कि गुंडाराज की स्थिती है । उन्होने भाजपा नेताओं से सवाल पूछते हुए कहा की कानून की स्थिती राज्य में सुधरेगी या अगले 4 साल तक एसी ही स्थिती बनी रहेगी।
दरअसल, रायपुर से सटे विधानसभा थाना इलाके के एक गांव सकरी में बीती रात जमकर बवाल हो गया। शराब पीकर जुआ खेलने के दौरान गाली गलौज से यह विवाद शुरू हुआ और इसके बाद दो पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में दोनों ही पक्ष से करीब आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों के सिर, छाती, पेट पर जख्म आए हैं। जानकारी के मुताबिक, संकरी गांव के स्कूल चौक के पास बीती रात कई युवक जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ विवाद हुआ और शराब के नशे में धुत युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी।
पास में ही कुछ महिलाएं अपने घर के सामने बैठी थी। उनके परिवार ने गाली गलौज पर आपत्ति की। इससे गाली गलौज कर रहे युवा भड़क उठे और आपत्ति जताने वाले परिवार पर हमला बोल दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष में भी हमला बोल दिया। विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों ही पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया घर के अंदर रखी गाड़ियों को तहस-नहस कर दिया। घर की महिलाओं और सो रहे पुरुषों पर लाठी डंडे और रोड से हमला किया।
इस हमले में कई लोगों के सिर फटे हैं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है जिसे देखते हुए पुलिस के सीनियर अधिकारी गांव में पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस के स्थानीय नेता और समाज के प्रमुख लोग भी मामले को शांत करने में जुटे हैं।
Raipur में एक महिला ने थाने में दो माह की…
4 hours agoधान चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या,…
5 hours ago