PCC Chief Deepak Baij Statement: रायपुर। बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को आने वाले चुनाव में हार दिखाई दे रहा है। इसी का बौखलाहट में वे तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इंडिया गठबंधन के लिए पूरे देश में जबरदस्त माहौल है। देश में स्पष्ट बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। हार नरेंद्र मोदी के चेहरे पर झलक रहा है।
Read more: Murder News: पॉलिटेक्निक के छात्र की गला काटकर हत्या, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
वहीं राज्य सरकार पुनर्वास नीति पर नक्सलियों से सुझाव लेने के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार चलाने के लिए भी नक्सलियों का सुझाव ले लें। सरकार के पहल से स्पष्ट है पुनर्वास को लेकर कोई योजना नहीं है। सरकार नक्सल उन्मूलन की नीति को लेकर भी कन्फ्यूज है। केंद्रीय गृहमंत्री और राज्य के गृहमंत्री अलग बात करते हैं।
PCC Chief Deepak Baij Statement: दूसरी ओर राहुल गांधी के मीडिया को लेकर दिए गए बयान पर सियासत में घमासान मच गया है। मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ मीडिया संस्थानों के संबंध में कहा है। मुख्यमंत्री उनके बयानों को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं। क्या BJP सरकार ने विज्ञापन नहीं दिया, प्रचार नहीं किया?
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
2 hours ago