Lok Sabha Election 2024: ‘डबल इंजन की सरकार है, कानून भी बना लें..‘, CM साय के धर्मांतरण वाले बयान पर PCC चीफ का पलटवार | CM Vishnu deo Sai conversion statement

Lok Sabha Election 2024: ‘डबल इंजन की सरकार है, कानून भी बना लें..‘, CM साय के धर्मांतरण वाले बयान पर PCC चीफ का पलटवार

Deepak Baij on CM Vishnu deo Sai conversion statement: ‘डबल इंजन की सरकार है, कानून भी बना लें‘, सीएम साय के बयान पर पीसीसी चीफ का पलटवार

Edited By :   Modified Date:  January 29, 2024 / 06:07 PM IST, Published Date : January 29, 2024/6:07 pm IST

CM Vishnu deo Sai conversion statement: रायपुर। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से धर्मांतरण के मुद्दे पर सियासत गरमाने लगी है। धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव में भाजपा ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा था। अब एक बार फिर खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस मुद्दे को हवा दे दी है।

Read more: Misa Bharti Statement on ED inquiry: ‘आज हमारे साथ हुआ… कल किसी और राजनैतिक पार्टी के साथ होगा’, लालू से ED की पूछताछ पर बेटी मीसा का बयान 

CM Vishnu deo Sai conversion statement: धर्मांतरण को लेकर सीएम विष्णुदेव साय का एक और बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि मिशनरी हेल्थ-शिक्षा के आड़ में धर्मांतरण करते है। वहीं सीएम के इस बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि धर्मांतरण पर बीजेपी सरकार श्वेत पत्र जारी करें। 15 साल में कितने चर्च बने व धर्मांतरण हुए। डबल इंजन की सरकार है, कानून भी बना लें। बीजेपी वोटों की धु्रवीकरण की राजनीति कर रही है। लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक मुद्दा लाना चाहती है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे