Pariksha Pe Charcha 2025: Chhattisgarh's 20 Lakh Stundets aks Questions to PM Modi

Pariksha Pe Charcha 2025: छत्तीसगढ़ के छात्रों ने पीएम मोदी के सामने लगाई सवालों की झड़ी, पूछ डाले 20 लाख से अधिक प्रश्न

Pariksha Pe Charcha 2025: छत्तीसगढ़ के छात्रों ने पीएम मोदी के सामने लगाई सवालों की झड़ी, पूछ डाले 20 लाख से अधिक प्रश्न

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 01:30 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 1:30 pm IST

रायपुर: Pariksha Pe Charcha 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों से “परीक्षा पे” चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम 29 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में सवेरे 11 बजे से शुरू होगा। इस बार छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और शिक्षकों में प्रश्न पूछने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है जहां से सबसे अधिक प्रश्न पूछे गए हैं। छत्तीसगढ़ को दिए गए 10 लाख 25 हजार 389 लक्ष्य के विरुद्ध 20 लाख 28 हजार 864 प्रश्न पूछे गए हैं। इसके लिए 14 जनवरी तक विद्यार्थियों और शिक्षकों से उनके प्रश्न मंगाए गए थे।

Read More: CG Bijapur Naxal Attack News: बीजापुर हमले का बदला, सुरक्षाकर्मियों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर, सभी के शव भी बरामद

Pariksha Pe Charcha 2025 कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के बच्चों की दर्ज संख्या के आधार पर राज्यों को प्रश्न पूछने के लिए लक्ष्य दिए गए थे। छत्तीसगढ़ को दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 200% प्रश्न पूछे गए। इसके लिए छत्तीसगढ़ के समग्र शिक्षा की ओर से अधिक से अधिक प्रश्न पूछने के लिए इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया था। प्रश्न पूछने वालों में छत्तीसगढ़ पहले, उड़ीसा दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर है।

Read More: Today News and LIVE Update 17 January : दिल्ली चुनाव के लिए BJP खोलेगी घोषणाओं का पिटारा, आज जारी होगा ‘संकल्प पत्र’..

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूली बच्चों और शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने और विद्यार्थियों को परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद स्थापित करेंगे। यह कार्यक्रम 29 जनवरी को सवेरे 11:00 बजे भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इससे देशभर के विद्यार्थी वर्चुअल जुड़ेंगे।

Read More: MLA Phool Singh Baraiya Latest Statement : ‘मुझे ब्राह्मणों ने वोट नही दिया..’ कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ दिया बड़ा बयान, मच गया बवाल 

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि यह समय है कि जब परीक्षाओं को हम सब एक उत्सव के रूप में मनाए। विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करें।

Read More: Delhi Assembly Elections 2025: विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, छात्रों के हित में कही ये बड़ी बात

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन न्यूज़, दूरदर्शन भारत, यूट्यूब और अन्य निजी चैनल के माध्यम से उपलब्ध रहेगा। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम और जिला शिक्षा अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया है।

Read More: Prayagraj Maha Kumbh 2025 : अब तक इतने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया महाकुंभ में स्नान, देश-दुनिया से प्रयागराज पहुंच रहे भक्त, दिन-प्रतिदिन बढ़ रही भीड़ 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

"परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन कब और कहां होगा?"

यह कार्यक्रम 29 जनवरी 2025 को सवेरे 11 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा।

"परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कौन-कौन हिस्सा ले सकता है?"

कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी, शिक्षक, और अभिभावक हिस्सा ले सकते हैं। वे वर्चुअल माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।

"छत्तीसगढ़ ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कैसे रिकॉर्ड बनाया?"

छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने 20 लाख 28 हजार 864 प्रश्न पूछकर देश में सबसे अधिक प्रश्न पूछने का रिकॉर्ड बनाया, जो उनके 10 लाख 25 हजार 389 प्रश्नों के लक्ष्य का लगभग 200% है।

"परीक्षा पे चर्चा का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?"

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल, दूरदर्शन न्यूज़, दूरदर्शन भारत, यूट्यूब, और अन्य निजी चैनलों पर उपलब्ध रहेगा।

"परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?"

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के साथ संवाद करके परीक्षा का तनाव दूर करना और परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने की प्रेरणा देना है।
 
Flowers