Panchayat Chunav Chhattisgarh Mein Kab Hoga

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025 Date: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी, इस दिन लग सकती है आचार संहिता

Panchayat Chunav Chhattisgarh Mein Kab Hoga छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव को नया नोटिफिकेशन जारी, इस दिन लग सकती है आचार संहिता

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 09:25 AM IST
,
Published Date: December 28, 2024 9:11 am IST

रायपुर: Panchayat Chunav Chhattisgarh Mein Kab Hoga छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के पदों के आरक्षण की प्रक्रिया के लिए नई समय-सारणी जारी की गई है। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वे इस संशोधित समय-सारणी के अनुसार आरक्षण प्रक्रिया को नियमानुसार सुनिश्चित करें। जारी समय सारणी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पदों के आरक्षण की सूचना का प्रकाशन 3 जनवरी 2025 शुक्रवार को किया जाएगा।

Read More: Weather Update Today: कड़ाके की ठंड के बीच फिर बदला मौसम का मिजाज, 40 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Panchayat Chunav Chhattisgarh Mein Kab Hoga वहीं, 08 जनवरी 2025 बुधवार से 10 जनवरी 2025 शुक्रवार तक आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी और अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। कलेक्टरों द्वारा 10 जनवरी 2025 तक संबंधित जानकारी संचालक पंचायत को प्रेषित की जाएगी। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूचना का प्रकाशन 3 जनवरी 2025 को होगा, जबकि आरक्षण की कार्यवाही 11 जनवरी 2025 शनिवार तक पूरी कर ली जाएगी।

Read More: CG News: छत्तीसगढ़ के इन 9 अस्पतालों ने किया मरीजों का बेहतर इलाज, केंद्र सरकार ने दिया NQAS प्रमाण-पत्र, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

गौरतलब है कि सरकार बार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को एक साथ कराने की तैयारी कर रही है। इस बार दोनों इलेक्शन बैलेट पेपर से होंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की तैयारी में समय लग रहा था। इसलिए बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला लिया है। नियमों में परिवर्तन हुआ है। आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है। सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने का स्वागत किया है।

Read More: Bhopal News : देर रात ऐसा काम कर रहे थे मुस्लिम युवक और हिंदू लड़की.. बजरंग दल ने पकड़कर कर दी लड़के की पिटाई, किया थाने का घेराव

बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 14 नगर निगम, 52 नगर पालिका परिषद और 123 नगर पंचायत हैं। वहीं त्रि-स्तरीय पंचायतराज संस्थाओं के अंतर्गत 27 जिला पंचायतें, 146 जनपद पंचायतें एवं 11664 ग्राम पंचायतें हैं।

Read More: Allowance Hike of Employees: नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इन भत्तों में हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, खाते में आएंगे अब इतने रुपए 

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ):

पंचायत चुनाव 2025 की अधिसूचना कब जारी होगी?

पंचायत चुनाव की अधिसूचना 3 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी, और आरक्षण की प्रक्रिया 8 से 10 जनवरी 2025 के बीच पूरी होगी।

इस बार पंचायत चुनाव किस तरीके से होंगे?

इस बार पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होंगे। ईवीएम की तैयारी में देरी के कारण बैलेट पेपर का विकल्प चुना गया है।

क्या पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ होंगे?

हां, छत्तीसगढ़ सरकार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को एक साथ कराने की योजना बना रही है।

छत्तीसगढ़ में कितनी पंचायतें और नगर निकाय हैं?

प्रदेश में 27 जिला पंचायतें, 146 जनपद पंचायतें, 11664 ग्राम पंचायतें, 14 नगर निगम, 52 नगर पालिका परिषद और 123 नगर पंचायतें हैं।

क्या कांग्रेस ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने का समर्थन किया है?

हां, कांग्रेस ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने के फैसले का स्वागत किया है।  

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp