रायपुर : Congress Protest in Raipur: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी लड़ाई आज जमीन पर उतर आई। कांग्रेसियों ने कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और नशा जैसे मुद्दे को लेकर जनसभा की और यूथ कांग्रेस की अगुवाई में सीएम हाउस घेरने की कोशिश की। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेता एक साथ नजर आए, तो इस पर सियासत भी खूब हुई।
Congress Protest in Raipur: राजधानी रायपुर में यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और नशाखोरी को मुद्दा बनाया। कांग्रेस नेताओं की नगर निगम के सामने सभा रखी गई है। जिसके बाद कांग्रेसी सीएम आवास की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमा-झटकी हुई। पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और हल्का बल प्रयोग भी। प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम भूपेश बघेल, PCC चीफ दीपक बैज और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब शामिल हुए।
कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने हमला बोला। इसे बेमुद्दा बताकर निशाना साधा। कांग्रेस सरकार के 5 साल की याद दिलाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी घेरा।
Congress Protest in Raipur: छत्तीसगढ़ की सत्ता में जब से बीजेपी की वापसी हुई है। कांग्रेस कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर साय सरकार को घेर रही है, तो बीजेपी भी नक्सल मोर्चे पर कामयाबी और कांग्रेस के शासन की याद दिलाकर पलटवार में पीछे नहीं है। आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला है, ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार और सियासी तकरार और जोरदार होने वाली है।
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में इस दिन से कम…
2 hours ago