रायपुर: Former minister Kawasi Lakhma apologized, पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने राजीव लोचन महाराज पर की गई टिप्पणी पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि मेरा मकसद किसी धर्म या संत को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने बताया कि मैं आदिवासी समाज से आता हूं उसे संदर्भ में बात कही। उन्होंने कहा कि देश में आदिवासी समाज में तीन-तीन शादियां होती है।
इससे पहले आज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के समर्थक सिविल लाइन थाने पहुंचकर कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। दरअसल छठ पूजा के दिन राजीव लोचन महाराज ने सनातनियों को चार-चार बच्चे पैदा करने की बात कही थी। इस पर कवासी लखमा ने राजीव लोचन महाराज को पहले शादी कर बच्चा पैदा करने का बयान दिया था।
राजीव लोचन महाराज द्वारा हिंदुओं को चार-चार बच्चे पैदा करने की अपील किए जाने के बाद राजनीतिक बयान बाजी शुरू हो गई । पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने राजीव लोचन महाराज के बयान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसके विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लगातार रायपुर के अलग-अलग थाने में जाकर कवासी लखमा के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे थे। हिंदू परिषद के सदस्यों ने कहा कि संतो का अपमान वे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
read more: खरगे ने संविधान की ‘लाल किताब’ की तुलना ‘शहरी नक्सलवाद’ से करने के लिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा
आपको बता दें कि कवासी लखमा ने राजीव लोचन महाराज को शादी कर बच्चे पैदा करने की बात कही थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजीव लोचन महराज खुद शादी करें बच्चा पैदा करें तब पता चलेगा कि उनका पालन पोषण करना कितना कठिन है, और वे चार चार बच्चा पैदा करने की बात कह रहे हैं।
कवासी लखमा के बयान के बाद सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल, BJP कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंचे हैं और लखमा के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। थाने के सामने बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। बजरंग दल ने कहा कि लखमा अपने बयान पर नाक रगड़कर माफी मांगे।
रायपुर में सड़क दुर्घटना में दो नाबालिगों की मौत
10 hours ago