Niyad Nellanar Yojana: नियद नेल्लानार योजना से आत्मनिर्भर बन रहे छात्र , प्रशिक्षण लेकर महिलाएं और बालिकाएं भी हो रही हुनरमंद |

Niyad Nellanar Yojana: नियद नेल्लानार योजना से आत्मनिर्भर बन रहे छात्र , प्रशिक्षण लेकर महिलाएं और बालिकाएं भी हो रही हुनरमंद

Niyad Nellanar Yojana: नियद नेल्लानार योजना से आत्मनिर्भर बन रहे छात्र , प्रशिक्षण लेकर महिलाएं और बालिकाएं भी हो रही हुनरमंद

Edited By :  
Modified Date: August 9, 2024 / 02:49 PM IST
,
Published Date: August 9, 2024 2:49 pm IST

रायपुर। Niyad Nellanar Yojana: मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के सुशासन में बस्तर संभाग के माओवादी आतंक से सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक तरफ सुरक्षा कैंपों की सख्या बढ़ायी जा रही है। वहीं सुरक्षा कैंपों के आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए नियद् नेल्लानार जैसी नवाचारी योजनाओं की शुरूआत की गई है। इस योजना के बेहतर और सार्थक परिणाम मिल रहे हैं। लोगों का विश्वास फिर से शासन-प्रशासन के प्रति लौटने लगा है।
नियद नेल्लानार योजना से युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। युवा पढ़ाई के साथ साथ अपनी पसंद के ट्रेडस में प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। बेहतर शिक्षा के साथ उनका कौशल उन्नयन किया जा रहा है। दंतेवाड़ा जिले में शासन की महत्वकांक्षी योजना ‘‘नियद नेल्लानार योजना‘‘ के तहत बासनपुर कैंप के अंतर्गत आने वाले ग्राम गामावाड़ा की 21 महिलाओं को आजीविका के नये संसाधनों  से जोड़ने के लिए हथकरघा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Niyad Nellanar Yojana: इसके साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत लाइवलीहुड कॉलेज में 12 छात्र भी एसोसिएट, डेस्कटॉप, असिस्टेंट, हैंड एंब्रॉयडरी, टू व्हीलर सर्विस असिस्टेंट ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहे हैं। ज्ञात हो कि ’’नियद नेल्लानार योजना‘‘ एवं प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को हुनरमंद बनाने के तहत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण सत्र चलाये जा  रहे हैं। यह एक ऐसा अवसर है जिसमें बेरोजगार युवक-युवतियां किसी भी ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बन सकते है।

 
Flowers