रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के पहले उप मुख्यमंत्री और सरगुजा संभाग के दिग्गज कांग्रेस नेता ने IBC24 के खास कार्यक्रम ‘नेताजी ऑन एयर हैं’ में चैनल के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे से खास बातचीत है। (TS Singh Deo’s political journey and experience) इस भेंट-मुलाकात और चर्चा में टीएस सिंहदेव ने अपने परिवार, अपनी राजनीतिक यात्रा, बयान-विवाद पर विस्तार से बात करते हुए कई बड़े खुलासे भी किये है।
टीएस सिंहदेव ने बताया कि, राजघराने में पैदा होने की वजह से अक्सर लोगों को लगता है कि उनका परिवार संपन्न है और कोई कमी नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया कि जब वह 15-16 वर्ष के थे तब उन्हें पता चला था कि दादा जी के अंतिम संस्कार के लिए घर की कार को बेच दिया गया था। वह बच्चे थे और इस पिता के फैसले से दुखी भी थे। उनके पास आज जो धन-संपत्ति है वह विरासती है। लोगों को राजपरिवार के वैभव की वजह से यह कमियां नहीं दिखाई पड़ती।
टीएस सिंहदेव ने बताया कि कांग्रेस उनकी मातृपार्टी है और कांग्रेस ने उनके परिवार के किसी न किसी सदस्य को 1952 से लेकर अब तक हमेशा टिकट देकर लोकसभा और विधानसभा में पहुंचाया। (TS Singh Deo’s political journey and experience) हालांकि 1977 के चुनाव में सिंहदेव परिवार का कोई सदस्य परिस्थितियों की वजह से चुनाव नहीं लड़ पाया था।
टीएस सिंहदेव ने जोगी परिवार और निष्कासित नेता बृहस्पत सिंह के वापसी पर भी IBC24 से चर्चा की है। उन्होंने बताया कि जब पार्टी पूछेगी तब उनके वापसी पर अपनी राय रखेंगे। लेकिन उनकी निजी राय यह भी है कि पार्टी में किसी को जल्दी बाहर करना और उन्हें फिर से लेना ऐसा नहीं होना चाहिए।
टीएस सिंहदेव से सरकार एक साल पूरे होने पर भी राय पूछी गई। इस पर उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार में सब कुछ केंद्रीयकृत हो चुका था। (TS Singh Deo’s political journey and experience) लेकिन मौजूदा सरकार में इसके उलट नेतृत्व का बिखराव नजर आता हैं। देखें पूरी बातचीत सिर्फ आईबीसी24 पर..
Follow us on your favorite platform: