Reported By: Naresh Mishra
,Amit Shah On Naxalism/ Image Credit : IBC24
जगदलपुर : Amit Shah On Naxalism : देश के गृहमंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने बस्तर पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप सहित बस्तर के अन्य विधायक एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि, बस्तर ओलंपिक बदलते बस्तर का प्रतीक है और आने वाले समय में बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा होगा और बस्तर के युवा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपना नाम आगे बढ़ाएंगे।
Amit Shah On Naxalism : वहीं केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि, दुनिया में ओलंपिक में जितने भी मेडल मिलते हैं उनमें अधिकांश आदिवासी परिवारों के खिलाड़ी होते हैं। बस्तर ओलंपिक इस दिशा में पहला प्रयास है। साल 2026 में जब वे बस्तर आएंगे तब बस्तर बदल गया है इसके दावे के साथ में इसी ओलंपिक में शामिल होने पहुंचेंगे। अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में विकास के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। देश की राष्ट्रपति आदिवासी हैं और बस्तर में शिक्षा सहित महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए कांग्रेस सरकार के मुकाबले कई गुना बजट भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान खर्च हुआ है। नक्सल उन्मूलन सरकार का संकल्प है क्योंकि बस्तर के आदिवासियों का विकास इसकी वजह से अवरोध हो रहा है।
गृहमंत्री शाह ने मंच से अपील की कि नक्सली हथियार छोड़कर मुख्य धारा में वापस लौटे और आत्म समर्पण करें। उन्होंने कहा कि देशभर में नक्सली क्षेत्र में बीते सालों में अर्धसैनिक बालों एवं पुलिस जवानों के साथ होने वाली घटनाओं में मौत का आंकड़ा 73 परसेंट कम हुआ है। जबकि आम लोगों की नक्सली हिंसा में मारे जाने की घटनाओं में 70% की कमी आई है। यह बताता है कि हमारे जवान और सुरक्षा बल के साथ ही प्रशासन नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर विशेष तौर पर सरकारी तरीके से कम कर रहा है।
Amit Shah On Naxalism : गृहमंत्री शाह ने आगे कहा कि, आत्म समर्पित नक्सलियों के लिए देश के प्रधानमंत्री और सरकार उनके पुनर्वास को लेकर संवेदनशील है और इसके लिए बेहतर तरीके से कम कर रहे है। वह दिन दूर नहीं जब बस्तर विकसित क्षेत्रों में से एक होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात बस्तर ही रुक रहे हैं। वहीं सुबह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नए खोले जा रहे कैंप का दौरा करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से अपील की कि वे हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौटें और आत्म समर्पण करें। उन्होंने कहा कि सरकार नक्सल उन्मूलन के लिए संकल्पित है और इसे गंभीरता से लेकर काम कर रही है।
बस्तर ओलंपिक को बस्तर के विकास का प्रतीक माना जा रहा है। गृहमंत्री ने कहा कि इसे आदिवासी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन के रूप में देखा जा रहा है, और यह बस्तर की पहचान को बदलने में मदद करेगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने यह चेतावनी बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में दी, जिसमें उन्होंने नक्सलियों को सरकार की विकास योजनाओं का हिस्सा बनने का आह्वान किया।
गृहमंत्री शाह ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में नक्सलियों के साथ होने वाली हिंसा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मौत का आंकड़ा 73 प्रतिशत कम हुआ है, जबकि आम नागरिकों को होने वाली हिंसा में 70 प्रतिशत की कमी आई है।
गृहमंत्री ने बताया कि आत्म समर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री और सरकार संवेदनशील है और बेहतर योजना बना रही है, ताकि वे मुख्यधारा में शामिल हो सकें।