Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर: Naxal Leader Mother Video छत्तीसगढ़ में आतंक का पर्याय बन चुके नक्सलियों के खिलाफ साय सरकार के आने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है। विधानसभा चुनाव से पहले ही केंद्र सरकार ने बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का ऐलान कर दिया था। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार पिछले एक साल में 200 से अधिक नक्सलियों को पुलिस ने ढेर कर दिया है। वहीं, सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर करीब 1000 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर मोस्ट वांटेड नक्सली दामोदर की मां का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Naxal Leader Mother Video सामने आए वीडियो में दामोदर की मां हल्बी में बात करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि यहां की पुलिस या सरकार आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने की भी अपील की है। बता दें कि दामोदर की मौत के बाद तेलंगाना और छत्तीसगढ़ नक्सलियों की मौजूदगी कम होती जा रही है। लेकिन कहा जा रहा है कि ये वीडियो दामोदर की मौत से पहले का है।
बता दें कि हाल ही में बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 12 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं, मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने एक प्रेस नोट भी जारी किया था, जिसमें इस बात की जानकारी दी थी कि 12 नहीं 18 नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने इस प्रेस नोट में ये भी बताया था 50 लाख का इनामी दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है।
ज्ञात हो कि दामोदर उर्फ चोखा राव पुलिस की हिट लिस्ट में था। बताया गया कि वो स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ था। वह लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा। उसपर 50 लाख का ईनाम भी घोषित था।
▶मोस्ट वांटेड माओवादी दामोदर की मां द्वारा जारी वीडियो वायरल…
▶यह वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल
▶वीडियो दामोदरम की मौत के बाद तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में माओवादियों की मौजूदगी कम होती जा रही है…#Chhattisgarh | #naxal | #CGNews pic.twitter.com/DDGuHE5owc— IBC24 News (@IBC24News) January 19, 2025
Follow us on your favorite platform:
Raman Singh met PM Modi: पीएम मोदी से मिले डॉ…
4 hours ago