National 85th session of Congress : कांग्रेस के प्रतावित तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रभारी कुमारी शैलजा पार्टी नेताओं की मीटिंग ले रहे हैं। यह मीटिंग राजधानी के पीसीसी दफ्तर में आयोजित हो रही हैं। बैठके में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहम मरकाम भी मौजूद हैं। इसके अलावा दुसरे सेल के नेता और रायपुर के कई कांग्रेस नेता भी मीटिंग का हिस्सा हैं।
होली का बड़ा तोहफा! वेतन में होने जा रही बंपर बढ़ोत्तरी, मार्च में इन लोगों को मिलेगा लाभ
National 85th session of Congress : बता दे की एआईसीसी का 85वां अधिवेशन 24, 25, 26 फरवरी को चलेगा। अधिवेशन में विभिन्न विषयो की विषय कमेटियां विमर्श करके अपनी अनुशंसा देंगी। इसके संबंध में कांग्रेस के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित होगा। अधिवेशन के प्रथम दिन 24 फरवरी को प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन होगा। दूसरे दिन पीसीसी एवं एआईसीसी प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। तीसरे दिन विशाल आमसभा होगी। आमसभा जोरा में कृषि विश्वविद्यालय के सामने होगा।
उप्र : नवजात बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया,…
3 hours agoCG Ki Baat : खुलेआम खूनी खेल.. कानून की गाड़ी…
18 hours ago