Nand Kumar Sai Joins BJP: 'एक दम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए'.. नंदकुमार साय बोले, 'सब मामला ठीक हो गया'.. खुद सुनें | Nandkumar Sai takes BJP membership

Nand Kumar Sai Joins BJP: ‘एक दम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए’.. नंदकुमार साय बोले, ‘सब मामला ठीक हो गया’.. खुद सुनें

तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने सीएसआईडीसी का प्रमुख बनाया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हुए और चुनावी नतीजे कांग्रेस के उम्मीदों के उलट रही।

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date:  September 3, 2024 / 08:04 PM IST, Published Date : September 3, 2024/8:04 pm IST

रायपुर: प्रदेश के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व सांसद नंदकुमार साय एक बार फिर से भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होने भाजपा के राष्ट्रीय स्तर पर जारी सदस्यता अभियान के तहत अपनी मेम्बरशिप ली हैं। पिछले साल पार्टी नेताओं के रवैय्ये और खुद की उपेक्षा से नाराज होकर उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया था। (Nandkumar Sai takes BJP membership) इसके बाद वह कांग्रेस के खेमे में शामिल हो गए थे। उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने सीएसआईडीसी का प्रमुख बनाया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हुए और चुनावी नतीजे कांग्रेस के उम्मीदों के उलट रही। पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इन्ही नतीजों के बाद नंदकुमार साय का कांग्रेस से मोहभंग हो गया और परिणाम के ठीक हफ्ते भर बाद उन्होंने कांग्रेस से भी नाता तोड़ लिया।

Mohan Cabinet Meeting : बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट को किया संबोधित, कहा – रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव बन रहीं रोजगार देने का माध्यम 

बहरहाल उनके मेम्बरशिप लिए जाने के बाद IBC24 ने उनसे खास बातचीत की हैं। इस बातचीत में नंदकुमार ने बताया कि पिछली दफे पार्टी ने 60 साल के उम्र वाले नेताओं के लिए एक ख़ास नियम बनाया था जिस वजह से उन्होंने भाजपा को अलविदा कह दिया था। मध्यप्रदेश में भी कई नेताओं ने इसी वजह से पार्टी छोड़ दी थी। हालांकि बाद में भाजपा ने वह नियम हटा दिया।

सिंजेन्टा के लिए भारत प्रमुख बाजार, किसानों के लिए नवाचार पर जोर : सीईओ

भाजपा के निर्माण करने वालों में वह शामिल रहे हैं। वह अभिनव भारत के उत्थान के लिए फिर से एक बार भाजपा में शामिल हो गए। सब मामला ठीक हो गया हैं, सब पुरानी बातें थी। (Nandkumar Sai takes BJP membership) एक सवाल कि वह अब सत्ता में जाना चाहते हैं या संगठन में। इस पर नंदकुमार ने कहा कि यह पार्टी तय करेगी। सुनें पूरी बातचीत..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp