Reported By: Saurabh Singh Parihar
,रायपुर: प्रदेश के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व सांसद नंदकुमार साय एक बार फिर से भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होने भाजपा के राष्ट्रीय स्तर पर जारी सदस्यता अभियान के तहत अपनी मेम्बरशिप ली हैं। पिछले साल पार्टी नेताओं के रवैय्ये और खुद की उपेक्षा से नाराज होकर उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया था। (Nandkumar Sai takes BJP membership) इसके बाद वह कांग्रेस के खेमे में शामिल हो गए थे। उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने सीएसआईडीसी का प्रमुख बनाया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हुए और चुनावी नतीजे कांग्रेस के उम्मीदों के उलट रही। पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इन्ही नतीजों के बाद नंदकुमार साय का कांग्रेस से मोहभंग हो गया और परिणाम के ठीक हफ्ते भर बाद उन्होंने कांग्रेस से भी नाता तोड़ लिया।
बहरहाल उनके मेम्बरशिप लिए जाने के बाद IBC24 ने उनसे खास बातचीत की हैं। इस बातचीत में नंदकुमार ने बताया कि पिछली दफे पार्टी ने 60 साल के उम्र वाले नेताओं के लिए एक ख़ास नियम बनाया था जिस वजह से उन्होंने भाजपा को अलविदा कह दिया था। मध्यप्रदेश में भी कई नेताओं ने इसी वजह से पार्टी छोड़ दी थी। हालांकि बाद में भाजपा ने वह नियम हटा दिया।
सिंजेन्टा के लिए भारत प्रमुख बाजार, किसानों के लिए नवाचार पर जोर : सीईओ
भाजपा के निर्माण करने वालों में वह शामिल रहे हैं। वह अभिनव भारत के उत्थान के लिए फिर से एक बार भाजपा में शामिल हो गए। सब मामला ठीक हो गया हैं, सब पुरानी बातें थी। (Nandkumar Sai takes BJP membership) एक सवाल कि वह अब सत्ता में जाना चाहते हैं या संगठन में। इस पर नंदकुमार ने कहा कि यह पार्टी तय करेगी। सुनें पूरी बातचीत..
Follow us on your favorite platform: