रायपुर: Nand Kumar Sai Will Join Congress छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। दरसल नंद कुमार साय ने कल शाम भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नंद कुमार जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी भाजपा-कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन ये कहा जा रहा है कि नंद कुमार दिल्ली से रवाना हो गए हैं और वहां से रायपुर आकर कांग्रेस भवन में सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। वहीं, इस बीच कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
Read More: इस्तीफे के बाद नेता नंदकुमार साय ने बदला फेसबुक स्टेटस, लिखी ये बात
Nand Kumar Sai Will Join Congress कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि नंदकुमार साय का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है। BJP में आदिवासी नेताओं की उपेक्षा हो रही है। BJP के कुछ नेता भी पार्टी छोड़ सकते हैं। समय आने पर सब मालूम हो जाएगा। वहीं, नंदकुमार साय ने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस भी बदल दिया है। उन्होंने लिखा है कि ‘उम्र नहीं है, बाधा मेरी…मेरे रक्त में अब भी ताप है।
बता दें कि कांग्रेस ने आज आपात बैठक बुलाई है। बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल सहित पार्टी के कई दिग्गज बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इसी बैठक मं नंद कुमार साय कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।
Janjgir News : लेक्चरर ने नींद की गोली खाकर की…
2 hours agoRaigarh News : घर में मिली पति-पत्नी और बेटी की…
2 hours ago