रायपुर : पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर को बड़ी सौगात देते हुए नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण किया। (Nagarnar Steel Plant Privatisation) अपने सम्बोधन में उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए इस प्लांट को बस्तर के आदिवासियों का बताया था। हालांकि इस पूरे मसले पर राजनीती थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस का रूप है कि केंद्र इस पूरे प्लांट को बेचने यानी निजी हाथो में देने की तैयारी में है जबकि भाजपा इसे कांग्रेस का दुष्प्रचार बता रही है। खुद सीएम भूपेश इस मामले पर मोर्चा सम्हाले हुए है। पीएम के बस्तर दौरे के दौरान उन्होंने पीसी करते हुए भी सिलसिलेवार तरीके से सवाल दागे थे तो वही फिर एक बार एक्स पर उन्होंने सीधे भाजपा और पीएम मोदी से प्रश्न पूछे है।
सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि “मोदी जी यह बता दें कि भारत सरकार के विनिवेश मंत्रालय द्वारा दिसम्बर 2022 में नगरनार स्टील प्लांट के 50.7 प्रतिशत शेयर बेचने के लिए निजी निवेश से प्रस्ताव आमन्त्रित किए गये हैं अथवा नहीं ? यह भी बताएँ कि निजी निवेशकों से प्राप्त प्रस्तावों की शॉर्ट लिस्टिंग के बाद शेष निवेशकों में आपके मित्र अडानी भी शामिल हैं अथवा नहीं ?”
मोदी जी यह बता दें कि भारत सरकार के विनिवेश मंत्रालय द्वारा दिसम्बर 2022 में #नगरनार स्टील प्लांट के 50.7 प्रतिशत शेयर बेचने के लिए निजी निवेश से प्रस्ताव आमन्त्रित किए गये हैं अथवा नहीं ?
यह भी बताएँ कि निजी निवेशकों से प्राप्त प्रस्तावों की शॉर्ट लिस्टिंग के बाद शेष निवेशकों…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 5, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि मोदी जी राज्य में घूम-घूम कर यह दावा कर रहे हैं कि राज्य के किसानों का एक-एक दाना मोदी खरीदता है। मोदी जी कृपया मात्र यह बता दें कि भारत सरकार के किस मंत्रालय के द्वारा छत्तीसगढ़ का एक-एक दाना धान खरीदने का बजट प्रावधान रखा है? यदि ऐसा प्रावधान नहीं है तो मोदी जी को छत्तीसगढ़ के किसानों से माफी मांग लेना चाहिए।
मोदी जी राज्य में घूम-घूम कर यह दावा कर रहे हैं कि राज्य के किसानों का एक-एक दाना मोदी खरीदता है।
मोदी जी कृपया मात्र यह बता दें कि भारत सरकार के किस मंत्रालय के द्वारा छत्तीसगढ़ का एक-एक दाना धान खरीदने का बजट प्रावधान रखा है?
यदि ऐसा प्रावधान नहीं है तो मोदी जी को छत्तीसगढ़…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 5, 2023
Sakti News: एक साथ 250 परिवारों ने की घर वापसी,…
8 hours ago