Murder of ASI in Korba: भूपेश सरकार ने दावा किया हैं की राज्य में पहले के मुकाबले आपराधिक घटनाओं में काफी कमी दर्ज की गई हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे ने कहा है की पुलिस जल्द ही सहायक उपनिरीक्षक के हत्यारो तक पहुँच जायेगी।
सब-इस्पेक्टर ने ट्रेन से कटकर की ख़ुदकुशी, आत्महत्या से पहले पत्नी और बेटी की गला काटकर की हत्या
मंत्री चौबे ने भाजपा पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा की भाजपा टिप्पणी करके सिर्फ राजनीति कर रही हैं। बकौल चौबे उनकी सरकार में अपराध पहले की तुलना में कम हुए हैं। जहाँ तक प्रदेश में कानून-व्यवस्था का सवाल हैं तो उसकी स्थिति भी सही है।
Murder of ASI in Korba: दरअसल रविंद्र चौबे विपक्षी दल के नेताओ के आरोपों पर जवाब दे रहे हैं। भाजपा के नेता कोरबा के बांगो थाना परिसर में हुए एएसआई के हत्या को लेकर मुखर हो चुकी हैं। इस मसले पर भाजपा के नेता राज्य सरकार पर चौतरफा हमले कर रही हैं। नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक और ओपी चौधरी ने प्रदेश के लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल खड़े किये थे।
CG fraud News: क्या आप भी खेलती हैं बीसी? जरूर…
6 hours ago