Mukesh Chandrakar Murder Case: डिप्टी CM अरुण साव का भूपेश को जवाब.. कहा, “सुशासन सरकार की चेतावनी है.. हर अपराधी को जेल की हवा खानी है”

उप मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, "हत्या के आरोपी ठेकेदार की पैरवी करने वालों ने नैतिकता को शर्मसार किया है। जिनके सहयोगी, जिनके साथी, जिनके अधिकारी, जिनके पार्टी पदाधिकारी, जिनके उप सचिव कद के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हों वो अब भ्रष्टाचारियों के साथ हत्यारों के भी ठेकेदार बन रहे हैं!"

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 09:21 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 09:21 PM IST

Mukesh Chandrakar Murder Case : बीजापुर। बस्तर के तेजतर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस ने जोरदार पलटवार किया था और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके ठीक बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए उप मुख्यमंत्री और पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव को भ्रष्ट बताया था।

Today News and LIVE Update 4 January: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: IPS की अगुवाई में SIT का गठन, CM साय ने फिर की घटना की निंदा..

अपने पोस्ट में भूपेश ने लिखा था कि, “मैंने सोचा था कि स्व. मुकेश चंद्राकर जी के मामले में न्याय मिलने तक इस पर राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। लेकिन भाजपा नेताओं के हद से अधिक गिर जाने पर मुझे कहना पड़ेगा कि… प्रदेश के उपमुख्यमंत्री‌ अरुण साव, जिनके पास ही PWD विभाग भी है, इतने ताकतवर हो गए हैं कि उनके PWD विभाग में हुए बड़े सड़क घोटाले को जब पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया”

Mukesh Chandrakar Murder Case : भूपेश बघेल ने आगे लिखा कि, “इसी PWD विभाग में जब आचार संहिता के दौरान पुल निर्माण का मामला विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक कवासी लखमा द्वारा उठाया गया तो दस दिन बाद उनके घर ED भेज दी गई। सत्य यही है…और साबित भी हो रहा है कि – अब तो यह स्पष्ट है, अरुण साव भ्रष्ट है।”

वही इसका जवाब देते हुए अरुण साव ने भी दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत किया और भूपेश बघेल को जवाब दिया। उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से tweet करते हुए लिखा, “जोर-जोर से चिल्लाने से झूठ सच में नहीं बदल जाता प्रिय भूपेश जी! कांग्रेसियों का मूल मंत्र है..जो उनके भ्रष्टाचार से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा। और वही किया कांग्रेसी ठेकेदार ने बीजापुर के जांबाज पत्रकार मुकेश के साथ!”

Mukesh Chandrakar Murder Case : उप मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “हत्या के आरोपी ठेकेदार की पैरवी करने वालों ने नैतिकता को शर्मसार किया है। जिनके सहयोगी, जिनके साथी, जिनके अधिकारी, जिनके पार्टी पदाधिकारी, जिनके उप सचिव कद के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हों वो अब भ्रष्टाचारियों के साथ हत्यारों के भी ठेकेदार बन रहे हैं!” देखें पूरा ट्वीट। ..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp