Mukesh Chandrakar Murder Case Latest Update

Mukesh Chandrakar Murder Case Latest Update: मुकेश चंद्राकर की हत्या का आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार! पुलिस ने हैदराबाद से दबोचा: सूत्र

Mukesh Chandrakar Murder Case Latest Update: मुकेश चंद्राकर की हत्या का अरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार! पुलिस ने हैदराबाद से दबोचा: सूत्र

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: January 4, 2025 / 12:47 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 10:46 am IST

रायपुर: Mukesh Chandrakar Murder Case Latest Update पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि मामले के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुारेश को पुलिस की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी हैदराबाद से भी बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

Read More: Tea Side Effects: अगर आपको भी है चाय पीने की लत, तो हो जाए सावधान! सेहत पर हो सकता है ये नुकसान 

Mukesh Chandrakar Murder Case Latest Update दूसरी ओर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने संदेही रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो रितेश चंद्राकर आखिरी फ्लाइट से दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से उसे धर दबोचा है। फिलहाल मामले में अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। बता दें कि संदेही रितेश चंद्राकर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई है। सुरेश चंद्राकर ठेकेदार होने के साथ-साथ कांग्रेस का नेता भी है, जो पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कई बड़े कांग्रेस नेताओं का करीबी माना जाता है।

Read More: Today News and LIVE Update 4 January: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, पीएम मोदी आज करेंगे ‘ग्रामीण भारत महोत्सव-2025’ का उद्घाटन, पढ़े देश की और बड़ी खबरें… 

बता दें कि बस्तर के युवा और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर के चट्टानपारा में एक सड़क ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक में मिला। उनके माथे पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे हत्या का संदेह गहराता है। बताया जा रहा है कि मुकेश का हाल ही में एक सड़क ठेकेदार से विवाद हुआ था। मुकेश के परिवार ने बताया कि वह 1 जनवरी को घर से निकले थे और उसके बाद वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और पूछताछ के दौरान ठेकेदार के घर की तलाशी ली। इसके बाद सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद किया गया।

Read More: MP Bhopal Accident: एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा, बोरवेल मशीन से टकराई लोडिंग ऑटो, दो लोगों की मौत, दो गंभीर मुकेश चंद्राकर बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में साहसिक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। उनका यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ पूरे देश में लोकप्रिय था। वह नक्सल मामलों, जनअदालतों और आदिवासी समुदाय से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से सामने लाते थे। मुकेश ने न केवल पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाई, बल्कि एक डीआरजी जवान की नक्सलियों से सुरक्षित रिहाई में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी निडर पत्रकारिता और अद्वितीय रिपोर्टिंग ने उन्हें बस्तर के ग्रामीणों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाया था।

Read More: Ration Card Navinikaran News: रद्द हो सकता है आपका राशन कार्ड? जल्द ही करा ले ये काम, नहीं तो हो जाएगा निरस्त 

FAQ Section: मुकेश चंद्राकर हत्या मामले से जुड़े सवाल

ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को कहां से गिरफ्तार किया गया?

पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। वह हैदराबाद से बाहर भागने की फिराक में था।

रितेश चंद्राकर की गिरफ्तारी कैसे हुई?

रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। वह आखिरी फ्लाइट से दिल्ली भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे धर दबोचा।

मुकेश चंद्राकर की हत्या क्यों हुई?

मुकेश चंद्राकर का एक सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के साथ विवाद हुआ था। उनके शव पर चोट के गहरे निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका गहराई है।

मुकेश चंद्राकर कौन थे, और उनकी पत्रकारिता क्यों चर्चित थी?

मुकेश चंद्राकर बस्तर के साहसी पत्रकार थे। उनका यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ नक्सल मामलों, जनअदालतों और आदिवासी मुद्दों पर बेबाक रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता था।

मुकेश चंद्राकर का शव कहां मिला?

उनका शव बीजापुर के चट्टानपारा में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर के सेप्टिक टैंक में पाया गया।  

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers