Mukesh Chandrakar Bijapur News Big Expose Via Call Details

Mukesh Chandrakar Bijapur News: मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासा, इस वजह से आरोपियों ने उतारा मौत के घाट, मोबाइल ने उगल दिए सारे राज

Mukesh Chandrakar Bijapur News: मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासा, इस वजह से आरोपियों ने उतारा मौत के घाट, मोबाइल ने उगल दिए सारे राज

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 10:23 AM IST
,
Published Date: January 5, 2025 8:42 am IST

रायपुर: Mukesh Chandrakar Bijapur News बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर आज बस्तर IG सुंदर राज पी ने प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा खुलासा किया। जिसमें उन्हेांने बताया कि 2 लोगों ने मुकेश की हत्या की थी। जिसमें महेंद्र रामटेके और रितेश चंद्राकर का नाम शामिल है। कॉल डिटेल के आधार पर इसका खुलासा हुआ है। हत्या का आरोपी महेंद्र रामटेके ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का मुंशी है।

Read More: CG Naxal News Today: अबूझमाड़ की जंगलों में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान भी शहीद, दोनों तरफ अभी भी फायरिंग जारी 

Mukesh Chandrakar Bijapur News बीजापुर में आईजी ने पीसी में बताया कि पत्रकार साथी मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण के तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। प्रकरण की अग्रिम विवेचना के लिए मयंक गुर्जर(IPS), अति0पुलिस अधीक्षक, बीजापुर के नेतृत्व में एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित की गई है। फारेंसिक टीम द्वारा साईटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है। ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार एवं अन्य आरोपियों के समस्त संपत्तियों एवं बैंक खातों के सबंध में सम्पूर्ण जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा खंगाला जा रहा है। सुरेश चन्द्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है। अन्य खातों के सबंध में जानकारी जुटाई जा रही है । प्रकरण की विवेचना के बात त्वरित अभियोजन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Read More: George Soros: इस विवादित बिजनेसमैन को अमेरिका ने दिया अपना सबसे बड़ा सम्मान, पीएम मोदी को बताया था अलोकतांत्रिक, संसद में भी हुआ था हंगामा 

घटना का पूरा विवरण इस प्रकार है-

  • ⚫जिला बीजापुर के पत्रकार साथी मुकेश चंद्रकार, के 01 जनवरी की रात के लगभग 08.30 बजे से अपने घर से लापता होने के संदर्भ में उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाना कोतवाली बीजापुर में दिनांक 02/01/2025 के रात्रि 07.30 बजे सूचना दी। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली बीजापुर में गुम इंसान क्रमांक 01/2025 दर्ज कर जांच में लिया गया।
  • ⚫पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा पत्रकार मुकेश चंद्रकार निवासी बासागुड़ा हाल पुजारीपारा बीजापुर के लापता होने की सूचना मिलने पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री युलैंडन यार्क के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली बीजापुर निरीक्षक दुर्गेश शर्मा समेत अन्य अधिकारियों की 03 टीम का गठन गुम इंसान पतासाजी हेतु की गई।
  • ⚫जांच के दौरान मुकेश चंद्रकार के रिश्तेदार, मीडिया साथियों से मुकेश चन्द्रकार के गुम होने के सबंध में पूछताछ किया गया, साथ ही पूछताछ पर संदेह में आए व्यक्तियों की CDR एवं लोकेशन लिये गये। मृतक के लास्ट लोकेशन के आधार पर दिनांक 02/01/2025 के रात में ही चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के बाड़ा के सभी रूम को खुलवाकर चेक किया गया।
  • ⚫तकनीकी साक्ष्य एवं पूछताछ के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग-अलग जगहों पर खोजबीन की गई ।
  • ⚫दिनांक 03/01/2025 को मुकेश चन्द्रकार के सकुशल पतासाजी के हरसंभव प्रयास किये गये, अनहोनी के आशंका को भापते हुऐ सुरेश चन्द्रकार के बाड़ा में बैडमिंटन कोर्ट में नये फ्लोरिंग हुए सेप्टीक टैंक को देखकर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुऐ दोपहर लगभग 02:30 बजे तहसीलदार एवं एफएसएल टीम की मौजुदगी में नये फ्लोरिंग स्थान को जेसीबी की मदद से तोड़कर पुराने संरचना में से टैंक के ढक्कन को खोला गया।
  • ⚫सेप्टीक टेंक का ढक्कन खोलने पर टेंक से 01 पुरूष का शव दिखा जिसके हाथ में बने टेटू से शव का शिनाख्त गुम इंसान पत्रकार मुकेश चन्द्रकार के रूप में हुई।
  • ⚫फॉरेंसिक टीम द्वारा शव पंचनामा के दौरान प्रथम दृष्टया ये पाया गया मृतक की सिर, पीठ, पेट एवं सीने में कठोर एवं ठोस हथियार से वार किया गया था । शव पंचनामा के पश्चात दिनांक 04/01/2025 को पोस्टमार्टम कार्रवाई की गई ।
  • ⚫प्रकरण में थाना बीजापुर में अपराध क्रमांक 01/2025, बीएनएस की धारा 103, 238, 61, 3(5) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  • ⚫इस दौरान दिनांक 03/01/2025 को घटना के संदेही को पकड़ने हेतु गठित 01 टीम को रायपुर के लिए भेजा गया। घटना के संदेही रितेश चन्द्रकार को रायपुर एयरपोर्ट से पकड़ा गया एवं घटना के अन्य संदेही महेन्द्र रामटेके (सुपरवाईजर) एवं दिनेश चन्द्रकार को बीजापुर से पकड़ा गया ।
  • ⚫घटना के आरोपी रितेश चन्द्रकार, महेन्द्र रामटेके (सुपरवाईजर) एवं दिनेश चन्द्रकार से पूछताछ की जा रही है एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब की बरामदगी की कार्रवाई की जा रही है।
  • ⚫घटना के आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी की जा रही है ।
  • ⚫अभी तक की पूछताछ और जांच में यह बातें खुलकर आई है कि पत्रकार मुकेश चन्द्रकार और रितेश चन्द्रकार रिश्ते में भाई लगते थे तथा पारिवारिक एवं सामाजिक विषयों को लेकर आपस में बातचीत होते रहती थी । घटना दिनांक 01/01/2025 की रात को लगभग 08:00 बजे मृतक मुकेश चन्द्रकार एवं आरोपी रितेश चन्द्रकार के बीच मोबाईल पर बातचीत हुई । तत्पश्चात मृतक  मुकेश चन्द्रकार एवं आरोपी रितेश चन्द्रकार बीजापुर की चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के बाड़े में पहुंचे तथा रात्रि भोजन करने लगे । इसी दौरान आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा मृतक  मुकेश चन्द्रकार से पारिवारिक सबंध होने के बावजूद हमारे कामधाम में सहयोग की बजाय बाधा डालने की बात को लेकर बहस हुई ।
  • ⚫ इस दौरान आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा सुनियोजित तरीके से बाड़े में उपस्थित उनके सुपरवाईजर महेन्द्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश चन्द्रकार के सिर, छाती, पेट एवं पीठ पर लोहे के रॉड से वार किया । दोनों आरोपियों के द्वारा किये गये हमले से मुकेश चन्द्रकार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । मृत्यु के पश्चात उसके शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से शरीर को पास के सेप्टीक टेंक में डाल दिया एवं उसे स्लेब के ढक्कन से बंद कर दिया ।
  • ⚫तत्पश्चात आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा अपने बड़े भाई दिनेश चन्द्रकार जो जगदलपुर में अपने बड़े भाई सुरेश चन्द्रकार एवं अन्य परिजनों के साथ मौजूद थे, उनसे संपर्क कर घटना के बारे में जानकारी देकर बोदली की ओर रवाना हुए । इस दौरान दिनेश चन्द्रकार द्वारा तुरंत जगदलपुर से निकलकर बोदली पहुंचे । रितेश चन्द्रकार,महेन्द्र रामटेके एवं दिनेश चन्द्रकार की मुलाकात बोदली में हुई तथा घटना के सबंधित साक्ष्यों को मिटाने हेतु साजिश रचा गया ।
  • ⚫ आरोपी रितेश चन्द्रकार, महेन्द्र रामटेके एवं दिनेश चन्द्रकार द्वारा प्रयुक्त हथियार एवं मृतक के मोबाईल को ठिकाने लगाने के लिए अलग-अलग जगह गये । उसके बाद रितेश चन्द्रकार द्वारा अपने बड़े भाई दिनेश चन्द्रकार को सेप्टीक टेंक को प्लास्टर करने हेतु बताकर अपने बड़े भाई ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर के वाहन से रायपुर के लिए रवाना हो गया । तत्पश्चात रितेश चन्द्राकर द्वारा दिनांक 02/01/2025 के शाम को रायपुर से नई दिल्ली के लिए चले गये ।
  • ⚫ दिनांक 02/01/2025 के सुबह दिनेश चन्द्रकार द्वारा चट्टान पारा स्थित सुरेश चन्द्रकार के बाड़े में स्थित घटनास्थल में सेप्टीक टेंक (जहां पर मृतक मुकेश चन्द्रकार के शव को हत्या के पश्चात छुपाया गया) की सिमेंट फ्लोरिंग नये सिरे से की ।
  • ⚫ प्रकरण में अब तक कुल तीन आरेपी 1. रितेश चन्द्रकार, 2. दिनेश चन्द्रकार एवं 3. महेन्द्र रामटेके को पुलिस द्वारा गिरफ्तार की जाकर अग्रिम पूछताछ की जा रही है ।
  • ⚫ पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, द्वारा पत्रकार साथी मुकेश चन्द्रकार के हत्या के प्रकरण में जिला बीजापुर के कोतवाली थाना में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 01/2025 की अग्रिम विवेचना हेतु मयंक गुर्जर(IPS), अति0पुलिस अधीक्षक, बीजापुर के नेतृत्व में गठित की गई 11 सदस्यीय SIT टीम को सौंपा गया है ।
  • ⚫ प्रकरण के फरार आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार की गिरफ्तारी हेतु पृथक –पृथक से 04 पुलिस टीम उनकी संभावित Locations पर घेराबंदी की जा रही है ।
  • ⚫ पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर सुंदरराज पी0 द्वारा बताया गया कि- पत्रकार साथी मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण में शामिल किसी भी आरोपी बख्शा नहीं जायेगा । जांच हेतु गठित SIT टीम द्वारा साईटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना कर जल्द से जल्द न्यायालय में अभियोजन हेतु चार्ज रिपोर्ट प्रस्तुत की जावेगी ।
  • ⚫ उल्लेखनीय है कि ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार एवं अन्य आरोपियों के समस्त संपत्तियों एवं बैंक खातों के सबंध में सम्पूर्ण जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा खंगाला जा रहा है । विगत 04 घंटे में सुरेश चन्द्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है, अन्य खातों के सबंध में जानकारी जुटाई जा रही है । साथ साथ ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार द्वारा अवैध तरीके से निर्माण की गई Construction Yard को भी ध्वस्त किया गया है।

Read More: Rythu Bharosa Scheme: किसानों के बड़ा तोहफा… प्रति एकड़ हर साल इतने हजार रुपए देगी सरकार, इस दिन से पूरे प्रदेश में लागू होगी ये नई योजना

FAQ Section

1. पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या का मुख्य कारण क्या था?

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या का मुख्य कारण पारिवारिक और सामाजिक विवाद बताया गया है। आरोपी रितेश चंद्रकार ने अपने काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए इस घटना को अंजाम दिया।

2. मुकेश चंद्रकार के शव को कहां पाया गया?

मुकेश चंद्रकार का शव ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के चट्टान पारा स्थित बाड़े के सेप्टिक टैंक में पाया गया, जिसे नए फ्लोरिंग के जरिए ढका गया था।

3. हत्या के आरोपियों में कौन-कौन शामिल हैं?

हत्या के आरोपियों में रितेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार, और महेंद्र रामटेके (सुपरवाइजर) शामिल हैं। ठेकेदार सुरेश चंद्रकार भी इस प्रकरण में मुख्य आरोपी हैं और फरार हैं।

4. पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के खिलाफ क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने सुरेश चंद्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया है और उनकी संपत्तियों की जांच कर रही है। उनके अवैध निर्माण यार्ड को ध्वस्त किया गया है।

5. हत्या के मामले की जांच कौन कर रहा है?

इस प्रकरण की जांच के लिए बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में एक 11 सदस्यीय SIT (विशेष जांच दल) गठित की गई है। विवेचना साइंटिफिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है।  

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers