Mowa Overbridge Raipur Closed: आज से 5 दिनों के लिए बंद हुआ मोवा ओवरब्रिज.. कलेक्टर ने जारी किया आदेश, डाइवर्ट किया गया ट्रैफिक..

शासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान दिए गए मार्गदर्शनों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें। इससे काम समय पर और बिना किसी अवरोध के पूरा किया जा सकेगा।

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 12:05 AM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 12:05 AM IST

Mowa Overbridge Raipur Closed Collector Order Issued: रायपुर: पंडरी थाना क्षेत्र में स्थित मोवा ओवरब्रिज पर आज, 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ने एक आधिकारिक पत्र जारी किया है।

Read More: B.Ed. Teachers Arrested in Raipur: 10 और B.Ed. के सहायक शिक्षक गिरफ्तार.. कल 30 आंदोलनकारी भेजे गए थे जेल.. परिजन भी परेशान

मरम्मत कार्य के लिए ब्रिज बंद

ओवरब्रिज पर बीटी (बिटुमिनस ट्रीटमेंट) का काम इन पांच दिनों के दौरान किया जाएगा। इसके चलते ओवरब्रिज से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।

परिवर्तित मार्ग और ट्रैफिक व्यवस्था

Mowa Overbridge Raipur Closed Collector Order Issued: जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र में इस दौरान परिवर्तित मार्गों का उल्लेख किया गया है। ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग किया जाएगा।

भारी वाहनों पर प्रतिबंध

मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

Read Also: IPS Transfer & Postings Order: हटाए गये राज्य के परिवहन आयुक्त.. अब इस तेजतर्रार IPS को मिली जिम्मेदारी, 3 पुलिस अधिकारी प्रभावित

नागरिकों से सहयोग की अपील

Mowa Overbridge Raipur Closed Collector Order Issued: प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान दिए गए मार्गदर्शनों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें। इससे काम समय पर और बिना किसी अवरोध के पूरा किया जा सकेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp