Mowa Overbridge Raipur Closed Collector Order Issued: रायपुर: पंडरी थाना क्षेत्र में स्थित मोवा ओवरब्रिज पर आज, 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ने एक आधिकारिक पत्र जारी किया है।
ओवरब्रिज पर बीटी (बिटुमिनस ट्रीटमेंट) का काम इन पांच दिनों के दौरान किया जाएगा। इसके चलते ओवरब्रिज से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।
Mowa Overbridge Raipur Closed Collector Order Issued: जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र में इस दौरान परिवर्तित मार्गों का उल्लेख किया गया है। ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग किया जाएगा।
मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
Mowa Overbridge Raipur Closed Collector Order Issued: प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान दिए गए मार्गदर्शनों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें। इससे काम समय पर और बिना किसी अवरोध के पूरा किया जा सकेगा।
CG fraud News: क्या आप भी खेलती हैं बीसी? जरूर…
4 hours ago