Moon of Karva Chauth was seen

Moon of Karva Chauth: व्रती सुहागिनों का ख़त्म हुआ इंतज़ार, देशभर में नजर आया करवा चौथ का चाँद.. क्या आपके यहां दिखा?

Moon of Karva Chauth was seen बता दें, इस व्रत में महिलाएं बिना पानी पिए और बिना कुछ भोजन लेकर व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत की कामना करती हैं।

Edited By :   Modified Date:  October 20, 2024 / 08:49 PM IST, Published Date : October 20, 2024/8:49 pm IST

Moon of Karva Chauth was seen: रायपुर: करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए खास होता है। इस साल करवा चौथ व्रत 20 अक्टूबर 2024, रविवार को रखा गया है। इस व्रत में भगवान शंकर, माता पार्वती व भगवान श्रीगणेश की विधिवत पूजा की जाती है।

Maa Mahamaya Airport Darima: सरगुजा के विकास की संभावनाओं को लगे पंख.. दरिमा एयरपोर्ट की शुरुआत से आदिवासी अंचल को मिली एयर कनेक्टिविटी

Moon of Karva Chauth was seen: बहरहाल देशभर में सुहागिनों को जिसका इंतजार था, वह आ गया है। यानी कि चांद नजर आ गया है। चांद के दीदार के साथ सुहागिनों ने अपना व्रत तोड़ा। बता दें, इस व्रत में महिलाएं बिना पानी पिए और बिना कुछ भोजन लेकर व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत की कामना करती हैं। चंद्रमा की पूजा और दर्शन करने के बाद पति का चेहरा देखती हैं। पति के हाथों से पानी पीकर इस व्रत को करती हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो