Mohan Bhagwat in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत.. 5 दिनों बाद रवाना होंगे दिल्ली, जानें उनका कार्यक्रम

यह दौरा संघ के कार्यों को और अधिक व्यवस्थित करने और आगामी योजनाओं पर चर्चा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 10:32 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 10:48 PM IST

Mohan Bhagwat in Chhattisgarh Visit: रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने पांच दिवसीय प्रवास पर आज रायपुर पहुंचे। वे रेलमार्ग से रायपुर आए और स्टेशन पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

Read More: Dr.Manmohan Singh Funeral: राजघाट नहीं इस जगह होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

छत्तीसगढ़ में RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत

मोहन भागवत स्टेशन से सीधे पंडरी स्थित जागृति मंडल के लिए रवाना हुए, जहां वे आज रात विश्राम करेंगे। कल सुबह वे टिकरापारा क्षेत्र में आरएसएस की शाखा में शामिल होंगे और इसके बाद बोरियाकला में आयोजित टोली बैठक में भाग लेंगे।

Mohan Bhagwat in Chhattisgarh Visit: अपने दौरे के दौरान सरसंघचालक आरएसएस की स्थापना के शताब्दी समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई बैठकें करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के घर जाकर भोजन भी करेंगे।

Read Also: Face To Face Madhya Pradesh: धार में जबरिया ‘धर्मांतरण’..अब रण और भीषण! सरकारी तंत्र की नाक के नीचे आखिर कैसे हो रहे धर्मांतरण? 

यह दौरा संघ के कार्यों को और अधिक व्यवस्थित करने और आगामी योजनाओं पर चर्चा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp