Mohan Bhagwat in Chhattisgarh Visit: रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने पांच दिवसीय प्रवास पर आज रायपुर पहुंचे। वे रेलमार्ग से रायपुर आए और स्टेशन पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
मोहन भागवत स्टेशन से सीधे पंडरी स्थित जागृति मंडल के लिए रवाना हुए, जहां वे आज रात विश्राम करेंगे। कल सुबह वे टिकरापारा क्षेत्र में आरएसएस की शाखा में शामिल होंगे और इसके बाद बोरियाकला में आयोजित टोली बैठक में भाग लेंगे।
Mohan Bhagwat in Chhattisgarh Visit: अपने दौरे के दौरान सरसंघचालक आरएसएस की स्थापना के शताब्दी समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई बैठकें करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के घर जाकर भोजन भी करेंगे।
यह दौरा संघ के कार्यों को और अधिक व्यवस्थित करने और आगामी योजनाओं पर चर्चा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
STORY | RSS chief Mohan Bhagwat arrives in Chhattisgarh on 5-day visit
READ: https://t.co/lRgAeAVjXx
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/01xIFz3Hna
— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2024
31 दिसंबर तक #Raipur के दौरे पर #RSS प्रमुख।
कई कार्यक्रमों में होंग शामिल…#MohanBhagwat #SarkarOnIBC24 #CGNews #Chhattisgarh @RSSorg @DrMohanBhagwat pic.twitter.com/iQODTYEUDP — IBC24 News (@IBC24News) December 27, 2024