Mobile app for liquor launched in Chhattisgarh

Manpasand sharab app: छत्तीसगढ़ में शराब के लिए मोबाइल ऐप लांच, मिलेगी ब्रांड, प्राइस और दुकान वार शराब ढूंढने की सुविधा

Mobile app for liquor launched in Chhattisgarh प्रदेश भर की सरकारी शराब दुकानों पर न सिर्फ अपनी मनपसंद की ब्रांड सर्च कर सकते हैं, बल्कि किस दुकान पर किस-किस ब्रांड की शराब उपलब्ध है, उनकी असल प्राइस क्या है, यह भी जान सकते हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 13, 2024 / 04:49 PM IST, Published Date : November 13, 2024/4:47 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमी के लिए आबकारी विभाग में एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। मनपसंद नाम के इस मोबाइल ऐप के जरिए शराब के शौकीन प्रदेश भर की सरकारी शराब दुकानों पर न सिर्फ अपनी मनपसंद की ब्रांड सर्च कर सकते हैं, बल्कि किस दुकान पर किस-किस ब्रांड की शराब उपलब्ध है, उनकी असल प्राइस क्या है, यह भी जान सकते हैं।

read more:  UP Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां, ट्रक से टकराई बारातियों से भरी बस, हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत 

ब्रांड उपलब्ध होने के बावजूद अब सेल्स पर्सन ब्रांड उपलब्ध न होने का बहाना नहीं बना सकेंगे। Nic की ओर से डेवलप किए गए इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर दिया गया है। विभाग के अधिकारी मानते हैं कि इससे लेकर कंस्यूमर को कई तरह की आजादी मिल सकेगी।

read more: Former government employees jobs: रिटायरमेंट के बाद नहीं बैठना पड़ेगा खाली.. इस सरकारी विभाग में हो रही 62 साल के बाद भर्ती, मिलेगी रेग्युलर वाली सुविधाएं और सैलरी