CG Mitanin salary : मितानिनों को अब सीधे उनके खाते में मिलेंगे पैसे, कल ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि का भुगतान करेंगे सीएम साय |

CG Mitanin salary : मितानिनों को अब सीधे उनके खाते में मिलेंगे पैसे, कल ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि का भुगतान करेंगे सीएम साय

Mitanins will now get money directly in their accounts: राज्य स्तर से मितानिनों को ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि का भुगतान पारदर्शी प्रशासन की ओर छत्तीसगढ़ सरकार का एक और कदम माना रहा है।

Edited By :  
Modified Date: July 11, 2024 / 07:40 PM IST
,
Published Date: July 11, 2024 7:40 pm IST

रायपुर : cg mitanin salary  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल यानि 12 जुलाई को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य की मितानिनों को ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि दिए जाने की व्यवस्था का शुभारंभ करेंगे। साथ ही सीधे उनके बैंक खातों में प्रोत्साहन राशि अंतरित करेंगे। राज्य स्तर से मितानिनों को ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि का भुगतान पारदर्शी प्रशासन की ओर छत्तीसगढ़ सरकार का एक और कदम माना रहा है।

cg mitanin salary मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि का यह कार्यक्रम 12 जुलाई को दोपहर 11 बजे से रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव तथा विजय शर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे। कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, गुरू खुशवंत साहेब और इंद्र कुमार साहू विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

read more:  Mirzapur 3 Hot Actress: मिर्जापुर सीजन 3 की ये हॉट एक्ट्रेस बनी सबकी फेवरेट, रियल लाइफ में भी लगती हैं बला की खूबसूरत 

read more:  छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल, इस जिले में थाना चौकी प्रभारी समेत कई आरक्षकों का तबादला