Reported By: Vivek Pataiya
,भोपाल: Nagar Singh Chouhan Upset मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट विस्तार किए जाने के बाद से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जहां एक ओर कांग्रेस से आए नेता को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद मंत्री बनने का ख्वाब देख रहे विधायकों की उम्मीद पर पानी फिर गया है तो दूसरी ओर सूत्रो के हवाले खबर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान वन विभाग की जिम्मेदारी छीने जाने से नाराज चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागर सिंह चौहान और उनकी पत्नी अनिता नागर सिंह चौहान इस्तीफा देने तैयारी में हैं।
Nagar Singh Chouhan Upset सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार मोहन कैबिनेट के मंत्री नागर सिंह चौहान के पास तीन विभागों की जिम्मेदारी थी, जिसमें वन एवं पर्यावरण और अनुसूचित जाति कल्याण की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लेकिन रामनिवास रावत को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद उन्हें वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई। इसी बात से नाराज नागर सिंह चौहान अब इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने वह अपनी बात रख चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो उनकी पत्नी अनिता नागर सिंह चौहान भी सांसदी छोड़ देंगी।
Follow us on your favorite platform: