minister Laxmi Rajwade Car Accident

minister Laxmi Rajwade Car Accident: महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी का एक्सीडेंट.. गागर नदी के पास टकराया दूसरा वाहन, पुलिस मौके पर

minister Laxmi Rajwade Car Accident बताया जा रहा है कि उनके पायलेटिंग वहां को एक दूसरे वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाडी चलाते हुए सामने से ठोकर मार दी।

Edited By :  
Modified Date: November 24, 2024 / 04:40 PM IST
,
Published Date: November 24, 2024 4:37 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नेताओं के वाहन लगातार सड़क हादसे का शिकार हो रहे है। दो दिन पहले कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी बेमेतरा में जेवरा के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई थी। (minister Laxmi Rajwade Car Accident) इस हादसे में मंत्री को गंभीर चोटें आई थी। उनका उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है। इसी तरह मंत्री दयालदास बघेल और भाजपा की नेत्री हर्षिता पांडेय की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

Read Also: Bharatiya Pashupalan Nigam Bharti : भारतीय पशुपालन निगम में निकली बंपर भर्ती, जल्दी कर दें आवेदन, देखें वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी 

वही आज प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले में चल रहा एक वाहन हादसे की जद में आ गया। हालांकि मंत्री राजवाड़े पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि उनके पायलेटिंग वाहन को एक दूसरे वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सामने से ठोकर मार दी। (minister Laxmi Rajwade Car Accident) फ़िलहाल मौके अपर पुलिस पहुँच चुकी है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers