Minister Lakhma hit back at Mohan Bhagwat’s statement : रायपुर। मोहन भागवत के INDIA गठबंधन वाले बयान पर मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि INDIA के गठबंधन से सबका दिमाग पंचर हो गया है। मोहन भागवत कब क्या बोलते है, कब क्या करते है, उन्हें खुद नहीं पता। लोग इंडिया का नाम सुनकर खुश होते हैं। मोहन भागवत द्वारा इस प्रकार का बयान निंदनीय है। यह लोग समाज को बांटने का काम करते है इसलिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की। INDIA गठबंधन के बाद बीजेपी के पेट में तकलीफ हो रही। केवल कुर्सी के लिए कुछ भी बोल सकते हैं। चुनाव तक इसका मुद्दा बनाते हैं।
वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के “चुनावी स्टैंड” वाले बयान पर मंत्री कवासी लखमा पलटवार करते हुए कहते हैं कि हम जनता के लिए चुनाव करते हैं। बीजेपी अपने उद्योगपति मित्र और उनके परिवार के लिए चुनाव करते हैं। यही अंतर है कांग्रेस पार्टी में। लोकतंत्र में चुनाव लड़ना है और जनता के बीच जाना है। आमजनता, किसान, मजदूर की सरकार है कांग्रेस मुख्यमंत्री आम आदमी के दिल में है।
Minister Lakhma hit back at Mohan Bhagwat’s statement : दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा बयान दिया था। मोहन भागवत ने कहा था कि, ‘भारत एक हिंदू राष्ट्र है’। भले ही कुछ लोग इसे स्वीकार करें या फिर नहीं, लेकिन यह सच्चाई है। आरएसएस चीफ ने यह बात नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही। आरएसएस चीफ का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब मुबंई में इंडिया गठबंधन की बैठक चल रही थी। उनके इस बयान सियासी सरगर्मी बढ़ा गया है।