रायपुर। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों के लिए पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया। किसानों के इस प्रदर्शन पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के बयान पर मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा, कि PM मोदी आज दुनिया के ताकतवर नेता हैं। मोदी पर उंगली उठाने वाले अपनी औकात देखें। उंगली उठाने के कारण इनके घरों का चूल्हा जल रहा है।
बता दें कि किसानों के प्रदर्शन के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा था, कि सरकार जो कर रही है वो गलत कर रही है। बातचीत करके समस्या सुलझानी चाहिए. सरकार कील वगैरह का इस्तेमाल न करे। देश में बड़ी पूंजीवाद कंपनिया हैं, जिन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बना ली है। वे इस देश पर कब्जा कर चुकी हैं। ऐसे में दिक्कतें तो आएंगी।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, कि अगर किसानों के साथ कोई अन्याय हुआ और सरकार ने उनके लिए कोई दिक्कत पैदा की तब न वे किसान हमसे ज्यादा दूर हैं और न दिल्ली हमसे ज्यादा दूर नहीं है।
Follow us on your favorite platform: