Reported By: Rajesh Mishra
,रायपुर : CG Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन स्कूलों में बिना टेंडर खरीदी का मामला जोर-जोर से उठा। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस बात को स्वीकारा कि कोरोना कल में पांच जिलों के स्कूलों में बिना टेंडर की खरीदी की गई थी। इसकी जांच की गई है। इस मामले में उन्होंने सूरजपुर ,मुंगेली, बस्तर और बीजापुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड करने की घोषणा की।
CG Budget Session : भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने ये मामला उठाया। कौशिक ने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम में एनसीसीएफ, नेकाफ, केंद्रीय भंडार और स्व सहायता समूह से बिना निविदा ख़रीदी करने की छूट दी गई है? मुझे जानकारी है कि क़रीब 50 करोड़ रुपये की सामग्री की ख़रीदी की गई है। क्या इसकी जांच की जाएगी? इसका जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि क़रीब 36 करोड़ रुपये की ख़रीदी हुई है। जो छूट लेनी चाहिए थी वह छूट नहीं ली गई। नियमों का पालन नहीं किया गया। सूरजपुर, मुंगेली, बीजापुर, कोंडागाँव जैसे ज़िलों में ख़रीदी की गई। इन ज़िलों के ज़िला शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एक जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया गया है।
CG Budget Session : भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोरोना की आड़ में बड़ा खेल खेला गया है। सदन की कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई जाए। मंत्री गड़बड़ी को स्वीकार कर रहे हैं, फिर इस पर कार्रवाई कब तक होगी। इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने की चार जिलों के ज़िला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय, एल्मा, प्रमोद ठाकुर और राजेश मिश्रा को किया निलंबित किया गया है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सूरजपुर ज़िले में 11 करोड़ 36 लाख, मुंगेली में 99 लाख 95 हज़ार, बस्तर में 20 करोड़ 47 लाख, बीजापुर में 55 लाख 4 हजार और कोंडागाँव में 3 करोड़ रुपये की ख़रीदी की गई थी ।
Follow us on your favorite platform: