CG Health News: अपग्रेड होंगे मेकाहारा और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, 232 पदों पर होगी भर्ती

Mekahara and Super Specialty Hospital will be upgraded: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी यह जानकारी दी है कि राज्य सरकार राजधानी स्थित मेकाहारा और DKS अस्पतालों को अपग्रेड करने का प्लान कर रही है। पीएससी को 232 पदों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 07:12 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 07:14 PM IST

रायपुर: CG Health News: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा और संबद्ध अस्पतालों का जल्द ही कायाकल्प होगा। स्वशासित समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मेकाहारा और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को एक ही माना जायेगा। मरीजों को जांच के लिए अतिरिक्त राशि नहीं देनी होगी। मेकाहारा में भी बाय पास सर्जरी हो सकेगी। डीन, डायरेक्टर को 25 लाख रुपए और कमिश्नर चिकित्सा को 3 करोड़ रुपए खर्च करने की अनुमति मिली है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने यह जानकारी दी है।

Mekahara and Super Specialty Hospital will be upgraded वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी यह जानकारी दी है कि राज्य सरकार राजधानी स्थित मेकाहारा और DKS अस्पतालों को अपग्रेड करने का प्लान कर रही है। पीएससी को 232 पदों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी की बैठक में मेकाहारा को उत्कृष्ट हॉस्पिटल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

read more: शरद पवार ने जेड-प्लस सुरक्षा के तहत सुझाए गए कुछ उपायों को अपनाने से इनकार किया

Mekahara and Super Specialty Hospital will be upgraded

मंत्री जायसवाल ने बिंदुवार जानकारी देते हुए बताया कि —

— तीन महीने के अंदर 7 साल से बंद पेट स्कैन मशीन शुरू की जाएगी। कानूनी प्रक्रियाओं के साथ स्थापना का काम भी होगा। इससे कैंसर की जांच करने वाला छत्तीसगढ़ का मेकहरा देश के टॉप टेन अस्पतालों में शामिल होगा।

— बंगाल की घटना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से 12 बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के लिए नियुक्त किए जाएंगे। इसके साथ ही उनके संचालन करने के लिए हेड भी नियुक्त किया जाएगा।

— सुरक्षा के मद्देनजर हॉस्पिटल और मेडिकल कालेज में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही अलार्म सिस्टम भी लगाया जाएगा। CCTV की मॉनिटरिंग भी की जाएगी जिसकी समीक्षा समय समय पर डिपार्टमेंट द्वारा की जाएगी।

— बाहर से इलाज कराने पहुंचे लोगों को डिपार्टमेंट में भटकना ना पड़े, इसके लिये साइन बोर्ड्स लगाये जाएंगे। साथ ही मरीजों के लिए काउन्सिलर्स भी नियुक्त किए जाएंगे।

— हॉस्पिटल के सौंदर्यीकरण के साथ ही अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है।

— 3-7 दिनों के अंदर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट दी जाएगी। हाई टेक्नोलॉजी वाला वर्चुअल पोस्टमार्टम मशीन, 10 से 12 करोड़ है की लागत से लेने की तैयारी है।

read more:  ‘टूरिंग टॉकीज’ ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्में दिखाएं : मुनगंटीवार

— अस्पताल में हॉस्पिटैलिटी सेवाएं होटल मैनेजमेंट द्वारा प्रदान की जाएंगी।

— डीकेएस में नई एमआरआई मशीन की खरीद के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है।

— मेकाहारा का रिसर्च सेंटर और मेडिकल कॉलेज अलग-अलग संचालित किया जाएगा।

— DKS में पुराना डीएमई कार्यालय और निगम के सौ कमरे हॉस्टल के छात्रों का उपयोग करने दिया जाने का निर्णय लिया गया।

— मेकाहारा और डीकेएस हॉस्पिटल में प्रदेश के सबसे ज्यादा लोग पहुंचते हैं। यहां सुविधाओं को विस्तारित करने के लिए बैठक रखी गई।

— इसके लिए पीएससी को 232 पदों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अगले छह महीनों में आम जनता के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

— अगले तीन महीने के बाद बस्तर के जवान एयरलिफ्ट होकर रायपुर नहीं आना पड़ेगा, क्योंकि बस्तर में सुपर स्पेशालिटी अस्पताल बनाया जा रहा है, जहां हर विभाग के डॉक्टर मौजूद हैं। अगले तीन महीने में अस्पताल का संचालन शुरू हो जाएगा।

read more :  Surya Grahan 2024 : कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण? भारत में दिखेगा या नहीं, जानें कितने घंटे की रहेगी ग्रहण अवधि

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो