रायपुर : CG Politics : छत्तीसगढ़ कांग्रेस आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर साय सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ रही। दूसरी तरफ बीजेपी की अंदरुनी पॉलिटिक्स पर भी तंज कस रही है। कांग्रेस की माने तो बीजेपी नेताओं के बीच फूट और असंतोष इतना ज्यादा है कि बड़े नेता रायपुर की जगह दिल्ली में बैठके ले रहे हैं। कांग्रेस के इस तंज पर बीजेपी भी खामोश नहीं बैठी। डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया कि कांग्रेस नेता इतने खाली हैं कि उनके पास कोई काम नहीं बचा है।
CG Politics : कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेताओं के बीच फूट और असंतोष का आरोप लगाया है। पीसीसी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पार्टी नेताओं के बीच गुस्सा इतना ज्यादा है कि बड़े नेता डर कर छत्तीसगढ़ में बैठक नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें डर है कि जो घटना नरेंद्र मोदी के साथ हुई थी, कहीं उनके साथ भी ना हो जाए, इसलिए अब ये बैठकें दिल्ली में की जा रही है। यहां तक कि मंत्री पद के दावेदारों के बीच भी इस कदर नाराजगी है कि जिस दिन दो मंत्री की नियुक्ति हो जाएगी उसी दिन सरकार गिर जाएगी। कांग्रेस नेता के इस बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी इतने खाली हो गए हैं, कि कोई काम नहीं बचा। इसलिए भाजपा कब और कहां बैठक कर रही है, इसकी चिंता किए जा रहे हैं। उन्हों कहा कि विष्णुदेव साय की मजबूत और सशक्त सरकार है, 5 साल तक चलेगी। कांग्रेसी जो सपना देख रहे हैं, वो कभी पूरा नहीं होगा। अगले 15-20 सालों तक कांग्रेस सत्ता के करीब नजर नहीं आएगी।
इसलिए भाजपा कब और कहां बैठक कर रही है, इसकी चिंता किए जा रहे हैं। उन्हों कहा कि विष्णुदेव साय की मजबूत और सशक्त सरकार है। 5 साल तक चलेगी. कांग्रेसी जो सपना देख रहे हैं, वो कभी पूरा नहीं होगा। अगले 15-20 सालों तक कांग्रेस सत्ता के करीब नजर नहीं आएगी।