रायपुर। देश के सबसे बड़े नक्सली हमलों में से एक झीरम घाटी घटना को 10 साल बीत चुके हैं। आज ही के दिन झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के नेताओं समेत 32 लोगों की हत्या की थी। झीरम घटना में शहीद रायपुर के कांग्रेस नेता योगेंद्र शर्मा की पत्नी धरसीवा विधायक अनिता शर्मा 10 साल पहले आज की दिन हुई घटना को याद कर सिहर गई और आंखें नम हो गई।
अनिता शर्मा ने कहा कि तत्कालीन भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं की नार्को जांच होनी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगी की एनआईए इस मामले से सम्बन्धित दस्तावेज एसआईटी को सौंपे, ताकि जांच सही हो तरीके से हो सके। विधायक अनिता शर्मा अपने पति शहीद योगेंद्र शर्मा के अंतिम समय में मिले घड़ी को सहेजे हुए है, जिसे देखकर कहती है कि एक समय जरूर आएगा जब हम झीरम पीड़ितों को न्याय मिलेगा। विधायक अनिता शर्मा से खास बातचीत की हमारे संवाददाता सौरभ सिंह परिहार ने।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: