रायपुर: Raipur Building Collapsed Update: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित वीआईपी रोड स्थित अविनाश एलिगेंस कॉम्प्लेक्स में हादसा हुआ है। यहां, निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की सेंटरिंग गिर गई। इस हादसे में 10 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे। सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर रायपुर के ही VY और तेलीबांधा इलाके के V केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इलाज के दौरान दो मजदूरों रामदास और रहमत खान की मौत हो गई है। दोनों मजदूरों के मौत की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से की गई है। बताया जा रहा कि बहुमंजिला इमारत में प्लास्टर करने की तियारी की जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
Raipur Building Collapsed Update: वहीं बताया गया कि, रायपुर के VIP रोड स्थित निर्माणाधीन रेसिडेंशल कॉम्प्लेक्स की सेंटिंग गिरने से दबे 10 मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर रायपुर के ही VY और तेलीबांधा इलाके के V केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इलाज के दौरान दो मजदूरों रामदास और रहमत खान की मौत हो गई है। वहीं 8 मजदूरों का इलाज अब भी जारी है।
रायपुर से बड़ी खबर- अविनाश एलिगेंस कॉम्प्लेक्स की सेटरिंग गिरी, हादसे में 2 मजदूर की मौत और 8 घायल #BuildingCollapsedUpdate | #RaipurBigNews | #Chhattisgarh | #RaipurAccident |@RaipurDistrict | @RaipurPoliceCG https://t.co/NGZm03TvMi
— IBC24 News (@IBC24News) January 11, 2025