Lok Sabha Election 2024: रिजल्ट से पहले रार.. जुमले तय करेंगे जीत-हार? दावों के पीछे जमीनी फीडबैक या दबाव की रणनीति, देखें रिपोर्ट |Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: रिजल्ट से पहले रार.. जुमले तय करेंगे जीत-हार? दावों के पीछे जमीनी फीडबैक या दबाव की रणनीति, देखें रिपोर्ट

Lok Sabha Election 2024: रिजल्ट से पहले रार.. जुमले तय करेंगे जीत-हार? दावों के पीछे जमीनी फीडबैक या दबाव की रणनीति, देखें रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2024 / 09:54 PM IST
,
Published Date: May 29, 2024 9:54 pm IST

Lok Sabha Election 2024: रायपुर। 4 जून आप क्या करेंगे, ये तो आपने तय कर ही लिया होगा, उसी दिन ये भी सामने आएगा कि आपने यानि जनता ने किसे अगल 5 साल देश चलाने का जनादेश दिया है। लेकिन, फिलहाल नेता, उनके विरोधी 4 जून को और उसके बाद क्या करेंगे इसे लेकर कुछ दिलचस्प दावे कर रहे हैं। मसलन कौन बेरोजगार होगा, कौन थाईलैंड जाएगा, कौन किसकी चरण वंदना करेगा…? बहरहाल क्या है इन दावों के पीछे की हकीकत, क्या है इन दावों के पीछे आधार। आइए जानते हैं..

Read more: Bemetara Gunpowder Factory Blast News: बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मामले के 9 पीड़ित परिवारों को 30-30 लाख रुपए देगी कंपनी, सीएम साय ने एक्स पर दी जानकारी 

देश में किसकी अगली सरकार बनेगी, कौन सत्ता के सिंहासन पर होगा, इसका जवाब 4 जून को मिलना है। उससे पहले सभी दल, पूरे बल के साथ जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन 4 जून को और उसके बाद कौन क्या करेगा इस पर प्रदेश में एक नई बहस छिड़ गई है। प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्री केदार कश्यप 4 जून के बाद, विपक्षी INDI गठबंधन के दि END होने का दावा करते हैं। राहुल गांधी बेरोजगार होने और थाईलैंड में चिंतन करने जाने की बात कह रहे हैं।

Read more: IBC24 को आया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेल, रायपुर में हुई गिरफ्तारी को दी चुनौती, कहा- हमारे पास हथियारों और शूटरों की कमी नहीं 

केदार कश्यप ने देश-प्रदेश के कांग्रेसियों पर सबसे बड़ा तंज कसते हुए कहा कि 4 तारीख के बाद सभी कांग्रेसी गांधी परिवार का चरण वंदनां करेंगे। साथ ही मंत्री ने छत्तीसगढ़ से सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को अलीबाबा चालीस चोर की संज्ञा दी है। मंत्री केदार कश्यप के निशाने पर कांग्रेस के सबसे बड़े फेस राहुल गांधी से लेकर प्रदेश में कांग्रेसी कैंडिडेट रहे, जिसमें पूर्व CM भूपेश बघेल भी शामिल हैं। सो पलटवार भी तगड़ा हुआ। मंत्री केदार के बयाप पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि- नतीजे देखिएगा 4 को कौन थाईलैंड जाएगा। चरणवंदना के तंज पर बैज ने उसी अंदाज में पलटवार कर कहा कि, हम गोडसे की चरण वंदना वाले नहीं हैं।

Read more: Raipur Mattress Factory Fire: फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 महिलाओं की मौत, दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार… 

Lok Sabha Election 2024: कुल मिलाकर नतीजों से पहले अपनी जीत का भरोसा और विरोधियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना नया नहीं है। प्रचंड गर्मी में इन बयानों से सियासी तापमान भी सातवें आसमान पर है। बहरहाल, 4 जून को और उसके बाद कौन, कहां क्या करेगा इसका फैसला तो जनता कर ही चुकी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers