Kawasi Lakhma Latest News || कवासी लखमा ने कोर्ट से लगाई गुहार

Kawasi Lakhma Latest News: विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होना चाहते हैं शराब घोटाले के आरोपी विधायक कवासी लखमा.. मांगी कोर्ट से इजाजत, फैसला कल..

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा इस समय शराब घोटाले के मामले में न्यायिक रिमांड के तहत जेल में बंद हैं। उनके विधानसभा सत्र में भाग लेने के अनुरोध पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुन ली हैं और इस पर फैसला 20 फरवरी तक के लिए सुरक्षित रखा गया है।

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2025 / 05:48 PM IST
,
Published Date: February 19, 2025 5:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विधानसभा सत्र में शामिल होने कोर्ट पहुंचे कवासी लखमा, फैसला 20 फरवरी को सुरक्षित
  • शराब घोटाले में आरोपी लखमा को विधानसभा सत्र में अनुमति मिले या नहीं, बढ़ी बहस
  • कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी, लखमा पर फैसला कल होगा

Kawasi Lakhma Latest News : रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में आरोपी पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है। उनके वकील ने अदालत में इससे संबंधित आवेदन दायर करते हुए तर्क दिया कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्हें विधानसभा सत्र में भाग लेने का अधिकार है और इससे उन्हें वंचित नहीं किया जाना चाहिए। वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट के एक पूर्व फैसले का हवाला देते हुए कहा कि इसी तरह के एक मामले में एक सांसद को विधानसभा में शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

Read More: Poor Quality Road Construction: 15 दिन में ही उखड़ गई राजधानी की ये सड़क! पानी डालते ही खुल गई अधिकारियों के कारनामे की पोल, देखें ये वीडियो

क्या कहता है कानून?

इस मुद्दे पर विधानसभा के पूर्व सचिव सी.एस. गंगराड़े ने कहा कि विधानसभा का अधिकार क्षेत्र आपराधिक मामलों में हस्तक्षेप करने का नहीं होता। यह विशेषाधिकार हनन का मामला भी नहीं बनता और इस पर अंतिम निर्णय अदालत ही करेगी।

Kawasi Lakhma Latest News : इस बीच, इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कवासी लखमा का समर्थन करते हुए कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं और उनके खिलाफ अब तक कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। इसलिए उन्हें विधानसभा सत्र में भाग लेने की अनुमति मिलनी चाहिए। वहीं, भाजपा विधायक सुनील सोनी ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि जनता के पैसों के गबन का आरोप झेल रहे व्यक्ति को जनता की आवाज उठाने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों में अंतिम निर्णय अदालत का ही होता है।

कोर्ट का निर्णय कल आएगा

गौरतलब है कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा इस समय शराब घोटाले के मामले में न्यायिक रिमांड के तहत जेल में बंद हैं। उनके विधानसभा सत्र में भाग लेने के अनुरोध पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुन ली हैं और इस पर फैसला 20 फरवरी तक के लिए सुरक्षित रखा गया है। अब देखना होगा कि अदालत क्या निर्णय लेती है और यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है।

Read Also: PM Kisan Yojana Latest Update: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी.. बढ़ाई गई पीएम किसान योजना की राशि, अब सालाना मिलेंगे इतने हजार रुपए 

कब से है सत्र?

बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जिसमें कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। सत्र का समापन 21 मार्च को होगा और इसके हंगामेदार रहने की संभावना है।

कवासी लखमा कौन हैं?

कवासी लखमा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व आबकारी मंत्री हैं।

उन पर क्या आरोप हैं?

उन पर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।

क्या उन्हें विधानसभा सत्र में भाग लेने की अनुमति मिलेगी?

क्या उन्हें विधानसभा सत्र में भाग लेने की अनुमति मिलेगी?

क्या यह मामला राजनीति से जुड़ा हुआ है?

हां, कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं।

अभी कवासी लखमा कहां हैं?

वे फिलहाल न्यायिक रिमांड के तहत जेल में बंद हैं।