Bhupesh Baghel Statement on Sai Sarkar: 'बीजेपी के गारंटी का कोई गारंटी नहीं.. दारू का भाव बढ़ा सांय-सांय', विष्णु सरकार पर भूपेश बघेल ने जमकर बोला हमला... | Bhupesh Baghel Statement on Sai Sarkar

Bhupesh Baghel Statement on Sai Sarkar: ‘बीजेपी के गारंटी का कोई गारंटी नहीं.. दारू का भाव बढ़ा सांय-सांय’, विष्णु सरकार पर भूपेश बघेल ने जमकर बोला हमला…

Bhupesh Baghel Statement on Sai Sarkar: बीजेपी की गारंटी पूरा चाइना माल है..', विष्णु सरकार पर भूपेश बघेल ने जमकर बोला हमला

Edited By :  
Modified Date: April 30, 2024 / 05:14 PM IST
,
Published Date: April 30, 2024 5:09 pm IST

Bhupesh Baghel Statement on Sai Sarkar: रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रदेश के दिग्गजों का लगातार लोकसभा क्षेत्र का दौरा चल रहा है। वहीं दूसरी ओर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पूरा चाइना माल है। सरकार बदल गई है।

Read more: Rahul Gandhi Speech in Bhind: भिंड में दहाड़े राहुल गांधी, बोले- अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो संविधान फाड़कर फेंक देगी… 

उम्मीद था ​मोदी गांरटी दिए हैं, लेकिन वो गारंटी वैसी है जैसे स्वीटजर लैंड से पैसा लाकर देंगे। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ​विष्णु सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब सब सांय-सांय है। गौठान बंद सांय-सांय, वर्मी कंपोस्ट, राजीव न्याय, बिजली कटौती, रीपा, दारू का भाव बढ़ गया सांय- सांय। बीजेपी के गारंटी का कोई गारंटी नहीं है।

Read more: Road Accident: भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, चार यात्रियों की मौत, 34 घायल 

Bhupesh Baghel Statement on Sai Sarkar: बता दें कि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय लगातार अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के दौरा कर रहे हैं। इसी बीच सीएम साय ने बीजेपी की जीत का दावा किया। कहा कि आने वाले सात मई को आपको बीजेपी को जिताना है। रायगढ़ सीट लगातार बीजेपी जीत रही है। पिछले बार आपने 2 लाख 17 हजार से मुझे जिताया था। इस बार खरसिया से भी बढ़त दिलाना है। सीएम ने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में आपने बीजेपी को जिताया लोक सभा में भी प्रदेश की 11 की 11 सीटें जिताना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp