रायपुर । रविवार की सुबह राजधानी में रायपुर में जमकर बारिश हुई। आधे घंटे की बारिश ने नगर निगम की दावें की पोल खोलकर रख दी। पहली बारिश से ही राजधानी रायपुर की नालियां उफान पर आ गई। शहर के अलग अलग इलाकों में बारिश का पानी नाली के बजाय सड़क पर बह रहा है।\
Read more : आकाशीय बिजली गिरने से 3 व्यक्तियों की मौत, 52 बकरियां भी मरीं, पुलिस ने की पुष्टि…
आधें घंटे की बारिश ने निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी। रायपुर के सड़कों पर जलभऱाव की स्थिती बनी हुई है। हल्की बारिश से ही स्मार्ट सिटी की नालियां ओवर फ्लो हो गई। अभी तो बारिश की शुरुआत भी ठीक से नहीं हुई ऐसे में नालियों की स्थिती आम जनता के लिए चिंता का सबब बन सकती है।
Read more : सड़क किनारे ये क्या कर रहे सोनू और टीटू, फैंस बोलें – साथ देखना ही सबकुछ…
Veer Bal Diwas In Raipur : वीर बाल दिवस के…
6 hours ago