Leprosy gang of Bihar was doing chain snatching: रायपुर। राजधानी पुलिस ने देशभर में दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के 04 लूटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों शहर के तीन थाना इलाकों सिविल लाइन,तैलीबांधा और देवेन्द्र नगर इलाको में चैन स्नेचिंग की लगातार घटनाएं सामने आई थी…जिसके बाद एक विशेष टीम तैयार कर पतासाजी की गई तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये जिनपर काम करने पर पुलिस को शनिवार देर रात बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस को सबसे पहले सीसीटीवी खंगालने पर शातिर लुटेरों का शहर के स्टेशन इलाके में बाकायदा अपना आईडी प्रुफ देकर रुकने का खुलासा हुआ। पुलिस ने शनिवार देर रात शातिर आरोपियों को होटल के कमरे से ही दबोचा, जिसके बाद पुलिस ने शातिर आरोपियों से पूछताछ शुरू की तो उन्होने बिहार के कटिहार का कोढा गैंग का होने का खुलासा किया। शातिर आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि देश के कई महानगरो में करीब 3 दर्जन से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं लेकिन कहीं पर आजतक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
इन शातिर आऱोपियो ने पूछताछ में बताया कि वारदात के समय गैंग के एक आदमी का काम पहले अपने साथ लाये खुजली पाउडर को अपनी शिकार महिला के शरीर पर डालकर पहले उसका ध्यान बांटना होता था। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों गुड्डू कुमार यादव, चंदन कुमार यादव, पप्पू कुमार यादव समेत वीरू कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के मुताबिक बाइक से जशपुर के रास्ते होते हुए रायपुर पहुंचे थे और दो दिन में तीन थाना इलाको में तीन बड़ी चेन स्नेचिग की वारदातों को अंजाम देकर ये गैंग पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ थाा। पुलिस ने शातिर आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्जकर रिमांड पर लिया है और पडोसी राज्यो की पुलिस को गैंग की गिरफ्तारी की सूचना दी गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियो को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है, और कई बडे खुलासे होने की उम्मीद जता रही है।
वहीं रायपुर के कमल विहार प्रोजेक्ट से लाखों के ट्रांसफर्मर पार्ट्स एवं अन्य सामग्री चोरी करने वाले 01 कबाड़ी सहित कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों लगातार कमल विहार इलाके में आरडीए के यार्ड से बिजली के ट्रांसफार्मर की लगातार चोरी की वारदाते सामने आ रही थी जिसके बाद मुजगहन थाना और सायबर सेल की विशेष टीम गठित कर शातिर चोरों की पतासाजी शुरू की गई और वहां लगे सीसीटीवी खंगाले गये तो उसमें आटो में तीन व्यक्ति ट्रांसफर्मर के सामान ले जाते हुए दिखाई दिये, जिसके बाद उनके हुलिये के आधार पर पतासाजी की गई तो इलाके के ही राम कल्हडिया, नीतिन कामड़े एवं मोह. साजिद खान का शामिल होना मिला, जिसके बाद उनको हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उन्होने अपना जुर्म कुबुल करते हुए वारदात करना बताया।
इस गैंग में अंतर्राज्यीय आरोपी मोह.साजिद खान डूमरतराई सब्जी मण्डी मेन रोड में कबाड़ी की दुकान संचालित कर स्वयं के निर्देशन से चोरी की घटनओं को उक्त दोनों आरोपियों व उनके फरार साथी की मदद से बेहतरी से अंजाम देना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने कबाडी मोहम्मद साजिद समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये कीमत के ट्रांसफॉर्मर सामान व अन्य चोरीशुदा सामग्री जप्त की गई जिसमें वी.सी.बी. 01 नग, फ्यूज 03 नग, 11 के. वी. 240 स्क्वा. मीमी. केबल, कॉपर कंट्रोल केबल 10 मीटर, ट्रांसफॉर्मर के अंदर का टेप चंेजर यूनिट 01 नग, एल्यूमिनियम केबल 20 मीटर, एल्यूमिनियम बस बार तथा चोरी की ट्रांसफर्मर पत्ती, एल्यूमिनियम, तार जाली, लोहे के रॉड, ट्रांसफर्मर मशीन, केबल वायर सर्विस, अन्य ट्रांसफर्मर सामग्री एवं घटना में प्रयुक्त आटो जब्त कर जेल भेज दिया है।
read more: अचानक बिगड़ी विधायक रेणु जोगी की तबीयत, इलाज के लिए लाया गया रायपुर