Kumhari Bus Accident: राजधानी रायपुर के कुम्हारी में मंगलवार बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गई। इस हादसे में 12 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, 13 लोग घायल हैं। इनमें 7 की हालत गंभीर है। दुर्ग जिले के बस हादसे के बाद कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
घटना के बाद जिस तरह घायलों और कुम्हारी के लोगों के बयान सामने आए हैं उसके बाद बस की फिटनेस से लेकर खदान को खुले छोड़े जाने, खराब सड़क और कंपनी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस घटना के दूसरे दिन ही स्थानीय कार्यपालिका मजिस्ट्रेट छत्तीसगढ़ डिस्टीलिरीज कंपनी पहुंचे हैं।
Kumhari Bus Accident: वहीं इस हादसे के बाद इंटर स्टेट डिपार्टमेंट लीड एजेंसी रोड सेफ्टी छग के चेयरमेन एआईजी ट्रेफिक संजय शर्मा और उनकी टीम थोड़ी देर में स्पॉट पर पहुंचकर हादसे की जांच करेगी। इस मामले में इंजीनियरिंग गाड़ी की कंडीशन लापरवाही बताई जा रही है। इसके साथ ही मानवीय त्रुटि समेत कई बिंदुओं पर टीम जांच करेगी। वहीं कमिश्नर ट्रांसपोर्ट डी. रविशंकर के मुताबिक बस का फिटनेस जून 2024 तक था। वहीं इस मामे में जिला प्रशासन ने परिजनों को विश्वास दिलाया है कि हादसे की निष्पक्ष जांच होगी।