Chhattisgarh-Prayagraj Kumbh Mela Special Train: रायपुर। अगर आप भी इस बार प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्ची खबर है। बता दें कि, संगम नगरी में हर साल कुंभ मेले के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। देश-विदेश के लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कुंभ मेला स्पेशल तीन ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कुंभ मेला के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए छत्तीसगढ़ एवं प्रयागराज के बीच रायगढ़, बिलासपुर एवं दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेंगी। गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूनपुर, शहडोल एवं उमरिया के मध्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्री लाभान्वित होंगे। बता दें कि, महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा 3000 स्पेशल गाडियां सहित 13000 से अधिक रेल गाडियां चलायी जाएंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी एवं बिलासपुर-वाराणसी के मध्य तीन फेरे के लिए चलाई जा रही है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों का संचालन मेला अवधि के दौरान किया जाएगा, ताकि यात्रियों को आसानी से प्रयागराज पहुंचाया जा सके।
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के नाम और मार्गों की जानकारी रेलवे विभाग द्वारा जारी की जाएगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा दी जाएगी, खासकर उन यात्रियों के लिए जो भारी भीड़ से बचकर आसानी से प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं।
इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग की प्रक्रिया आमतौर पर रेलवे के मानक नियमों के तहत होगी। यात्रियों को बुकिंग वेबसाइट या रेलवे काउंटर से टिकट प्राप्त करना होगा। विशेष तौर पर इन ट्रेनों के लिए अग्रिम बुकिंग कराई जा सकती है।
प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन के अलावा बस, कार और हवाई जहाज जैसे अन्य परिवहन विकल्प भी उपलब्ध हैं। रेलवे की विशेष ट्रेनों के अलावा, राज्य परिवहन निगम द्वारा बस सेवाएं भी चलाई जाती हैं।
कुंभ मेले में हर साल सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं। इस बार भी रेलवे और स्थानीय प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और वे सुरक्षित रूप से संगम तक पहुंच सकें।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)