काम की तलाश में रायपुर आया था कोरिया का युवक, गार्डों ने इतना पीटा कि हो गई मौत, 5 गिरफ्तार |

काम की तलाश में रायपुर आया था कोरिया का युवक, गार्डों ने इतना पीटा कि हो गई मौत, 5 गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि बीती देर रात रजबंधा मैदान में स्थित फिजियोथेरेपी कॉलेज परिसर में घुसे अज्ञात युवक को चोर समझकर वहां तैनात कई सुरक्षा गार्ड़ो ने रस्सी से बांधकर बेदम पिटाई कर दी। जिसके बाद युवक की बेरहम पिटाई से मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: March 7, 2023 / 07:24 PM IST
,
Published Date: March 7, 2023 7:15 pm IST

रायपुर। राजधानी रायपुर के फिजियोथेरेपी कॉलेज परिसर में घुसे अज्ञात युवक की पीट पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गार्डों की पिटाई से युवक की मौत हुई थी, इस बात का शार्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। मृतक सावारावा गांव जिला कोरिया का रहने वाला था, मृतक युवक काम की तलाश में रायपुर आया था। पुलिस ने सभी गार्ड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। 5 सुरक्षा गार्डों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौदहापारा थाना इलाक़े का मामला है।

बताया जा रहा है कि बीती देर रात रजबंधा मैदान में स्थित फिजियोथेरेपी कॉलेज परिसर में घुसे अज्ञात युवक को चोर समझकर वहां तैनात कई सुरक्षा गार्ड़ो ने रस्सी से बांधकर बेदम पिटाई कर दी। जिसके बाद युवक की बेरहम पिटाई से मौत हो गई।

read more: केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री बने आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज, सिसोदिया और सत्येंद्र की छुट्टी

जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक की हालत बिगड़ने पर सिक्योरिटी गार्डस से साथ मिलकर मेकाहारा में भर्ती किया। जहां आज देर शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस परिसर में मिडास सिक्योरिटी कंपनी के गार्डस तैनात हैं, उनमें से पुलिस ने कंपनी के सुपरवाइजर समेत 3 गार्ड्स को सुबह ही हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई थी।

read more: Jija Sali Affair: बहन को नींद की गोली देकर 45 साल के जीजा से संबंध बनाती थी 22 वर्षीय साली, अब पीछा छुड़ाना मुश्किल

हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में ज्यादा कुछ बोलने से बच रही थी और शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही थी। कहा जा रहा है कि हिरासत में लिये गये गार्डस ने मृतक युवक के हाथ पैर रस्सी से बांध दिए थे और उसके बाद डंडे और लात-घुंसे से बेदम पिटाई करते हुए एक वीडियो भी बनाया था। जिसका पुलिस को आरोपियों से जब्त मोबाइल जांच में पता चला है। आरोपियों ने मारते हुए वीडियो भी बनाया था। फिलहाल मौदहापारा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई में जुट गई है।