Know Your Army Festival 2024: रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित भव्य सैन्य प्रदर्शनी को लेकर लोगों ने जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम को ‘नो योर आर्मी’ नाम दिया गया है। प्रदर्शनी में लोगों को देखने के लिए भीष्म टी-90 टैंक सहित सेना के अत्याधुनिक हथियारों को रखा गया है। सैन्य प्रदर्शनी में टैंक्स, लाईट इंफेंट्री और हेवी इंफेंट्री के अलावा सेना के जवानों का जाबांज प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें डेयर डेविल्स की टीम, घूडसवारी की टीम ने अपना प्रदर्शन किया। साथ ही मिलीट्री बैंड और बैगपाईपर के साथ सेना का खुखरी डांस भी लोगों को काफी पसंद आया।
कार्यक्रम देख रोमांचित हुए सीएम
डेयर डेविल्स की टीम ने बाईक पर जो स्टंट किए, उसने लोगों को दांतो तले उंगली चबाने को मजबूर कर दिया। प्रदर्शन को देखने के लिए CM विष्णुदेव साय, डिप्टी CM विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी पहुंचे। इस दौरान सीएम ने RK रॉकेट लॉन्चर को अपने हाथों में लेकर देखा। साथ ही मल्टी ग्रेनेड लॉन्चर,असॉल्ट राइफल, एंटी एयरक्राफ्ट गन और टी-90 भीष्म टैंक का अवलोकन किया। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि, मैं सेना का कार्यक्रम देख रोमांचित हूं। सीएम ने कहा कि हमारे जवानों ने अद्भुत करतब दिखाया हैं। युवाओं को यदि अग्निवीर बनने का मौका मिले तो अवश्य जाएं।
7 अक्टूबर तक चलेगी सैन्य प्रदर्शनी
लोगों की मांग पर सीएम विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को एक दिन और बढ़ाने की घोषणा कर दी। ऐसे में ये प्रदर्शनी 5 , 6 और 7 तक चलेगी। सीएम ने कहा कि, धूप ज्यादा तेज है इसलिए समय 8 से 10 बजे सुबह और शाम को 6 से 8 बजे तक प्रदर्शनी देखने को मिलेगी।