Raipur Shree Narayana Hospital: मां तो मां होती है... इस दीपावली एक मां ने अपने बेटे को नई जिंदगी का दिया अनमोल उपहार | Raipur Shree Narayana Hospital

Raipur Shree Narayana Hospital: मां तो मां होती है… इस दीपावली एक मां ने अपने बेटे को नई जिंदगी का दिया अनमोल उपहार

Raipur Shree Narayana Hospital: इस दीपावली पर एक माँ ने अपने बेटे को दोबारा नई जिंदगी का अनमोल उपहार दिया है।

Edited By :  
Modified Date: November 18, 2023 / 11:04 AM IST
,
Published Date: November 16, 2023 2:18 pm IST

Raipur Shree Narayana Hospital : रायपुर। हर मां बेटे को एक बार जन्म देती है, लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां इस दीपावली पर एक माँ ने अपने बेटे को दोबारा नई जिंदगी का अनमोल उपहार दिया है। डॉक्टर के अनुसार, 50 वर्षीय माँ ने अपनी एक कटनी अपने 26 वर्षीय बेटे को देकर उसे नई और स्वस्थ्य जिंदगी जीने का यादगार उपहार इस दीपावली पर गिफ्ट किया। धमतरी निवासी, लोकेश सोना पिछले दो वर्षों से चेहरे एवं पैरों में सूजन, पेशाब कम होने और लगातार कमजोरी महसूस होने जैसी परेशानियों से त्रस्त था, एक साल पूर्व उसे उसकी किडनी फेल होने का पता चला और फिर तब से लगातार डायलिसिस होते रहने के कारण उसका जाब छूट गया और उसकी स्वास्थ्य संबंधी बहुत सारी परेशानिया बढ़ती ही चली गई।

Kidney Transplant in Dhamtari Narayana Hospital

Raipur Shree Narayana Hospital

Read more: Rajasthan BJP ghoshna patra: जारी घोषणापत्र में BJP ने खोला वादों का पिटारा, 12वीं पास छात्राओं को स्कूटी देने का किया ऐलान… 

देवेंद्र नगर, रायपुर श्री नारायणा हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. कृष्णा सोमानी से परामर्श एवं समस्त जांचों के बाद मरीज एवं उनके परिजनों की सहमति से किडनी ट्रांसप्लांट संजरी का डिसीजन लिया तथा मरीज को माँ श्रीमती रचना सोना ने अपने बेटे को अपनी एक किडनी डोनेट करने की सहमति दी। मां बेटे दोनों के ही मेडिकली फिट पाए जाने पर 5 नवंबर 2023 को श्री नारायणा हॉस्पिटल में दीपावली पूर्व मरीज की किडनी ट्रांसप्लाट सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई और 14 नवम्बर 2023 को वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर एवं पूर्णतया स्वस्थ्य लेकर पूर्व की भांति सामान्य जीवन में लौट आया। अपने बेटे को दोबारा नया जीवन देने वाली माँ भी अब पूर्णतया स्वस्थ्य होकर 10 नवंबर 2023 को डिस्चार्ज होकर घर के अपने रूटीन के कामों में पुनः व्यस्त हो गई।

Kidney Transplant in Dhamtari Narayana Hospital

Raipur Shree Narayana Hospital

नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. कृष्णा सोमानी ने इस अवसर पर बताया कि “किडनी फेल्योर के मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट पश्चात डायलिसिस कराने से निजात मिल जाती है, सर्जरी के कुछ माह बाद वे पूर्व की भांति अपने जॉब पर वापस लौट सकते हैं और एक नया, स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं” हॉस्पिटल के यूरो- सर्जन डॉ. संदीप अग्रवाल ने कहा कि ” किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी में लेटेस्ट तकनीकों का उपयोग होने की वजह से, यह पहले से भी कहीं ज्यादा सेफ हो गई है, इस कैंस में हमने माँ की मिनिमल इनवेसिव सर्जरी और बेटे की ओपन रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी की इन अत्याधुनिक तकनीकों के कारण रिजल्ट बहुत ही अच्छे आते हैं और सर्जरी सफल रहती है।

Read more: Mohammad Shami 7 Wickets : मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के इन 7 खिलाड़ियों को बनाया अपना शिकार, देखें सभी के नाम.. 

Raipur Shree Narayana Hospital: श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ सुनील खेमका ने किडनी ट्रांसप्लांट के इस कस की सफलता पर अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा कि “अपने बेटे को दीपावली के अवसर पर दोबारा नई स्वस्थ्य जिंदगी देने के उपहार से बेहतर, कोई अन्य दूसरा उपहार हो ही नहीं सकता”

Kidney Transplant Press Release by Sanjay Bhushan on Scribd

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers